कानपुर: प्रधानमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी करके लौट रहे सिपाही के साथ सड़क हादसा, मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में तैनात एक सिपाही की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, सिपाही हादसे के वक़्त प्रधानमंत्री की VIP ड्यूटी से लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने सिपाही की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे सिपाही और उसके दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। सिपाही अपने परिवार का इकलौता सहारा था। उसकी मौत से परिवार में हड़कंप मच गया है।


कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद के भगतपुर थानांतर्गत मानपुर महेशपुर खेम गांव निवासी 27 वर्षीय सिपाही सचिन कुमार कानपुर देहात के गजनेर थाने में तैनात थे। 25 नवंबर को वह वीआइपी ड्यूटी लगने पर वाराणसी गए थे। ड्यूटी खत्म होने के बाद गजनेर कस्बे में ही रहने वाले दोस्त वीरेंद्र गौतम के साथ सिपाही बाइक पर लौट रहा था। हाईवे पर कन्हैयालाल हॉस्पिटल के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी।


Also Read: योगी के ‘लव जिहाद कानून’ का खौफ, बरेली उलेमाओं का फतवा- गैर धर्म की लड़की का धर्मांतरण न कराएं मुसलमान


आरोपी हुआ फरार

इस टक्कर के बाद सचिन और वीरेंद्र सड़क पर गिर पड़े। वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सिपाही सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस घायल सिपाही को लेकर अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक सांसें उखड़ गई। फिलहाल सिपाही के परिजनों को सूचना देने के साथ साथ पुलिस आरोपी कार सवार की तलाश में जुट गई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )