अयोध्या में श्रीराम लला की सुरक्षा के तैनात एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह जब सिपाही ने अपने कमरे का गेट नहीं खोला तो मकान मालिक ने 112 नंबर पर सूचना भेजी। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और फॉरेंसिक टीम ने जांच की तो सिपाही के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है। फिलहाल मौके पर आला अफसर मौजूद हैं और उन्होंने सिपाही के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
मकान मालिक में दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही 26 दिसंबर से किराए के मकान में रहकर अयोध्या यलो जोन में ड्यूटी कर रहा था। वह मूल रूप से मुजफ्फरनगर का निवासी है। मकान मालिक के अनुसार सिपाही गगन राठी नशे का आदी था और आये दिन शराब पीकर झगड़ा करता था। कल देर रात भी उसने शराब पीकर फोन पर किसी से गाली गलौज की। मृतक के कमरे से शराब की बोतल भी मिली है।
मकान मालिक अभिषेक पांडे ने बताया कि बीते दिनों मृतक सिपाही का शराब पीकर उसके रूम पार्टनर दूसरे सिपाही से विवाद हुआ था। पुलिस को सूचना दी गई थी जिसके बाद एक सिपाही से पुलिस ने कमरा खाली करा दिया। मृतक सिपाही के कमरे से सुसाइड नोट मिला है और मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है।
एसएसपी ने दिया बयान
बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि सिपाही जो यलो जोन में ड्यूटी कर रहे हैं उनका कमरा ना खुलने की सूचना डायल 112 पर मकान मालिक के द्वारा दी गई थी। तत्काल मौके पर पुलिस टीम पहुंची। जब खिड़की से झांककर देखा गया तो पंखे से सिपाही लटका हुआ मिला। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर अधिकारियों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। इस मामले पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Also read: फर्रुखाबाद : जहरीली शराब के सेवन से 3 की मौत, ठेकेदार समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )