यूपी के गोरखपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, ड्यूटी के दौरान एक सिपाही की करंट लगने से मौत हो गई. खबर मिलते ही पहुंची पुलिस टीम ने सिपाही को सहजनवां सीएचसी पहुंचाया, यहां से फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सिपाही की मौत से उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यहां गीडा थाना के देईपार गांव के स्व. रामरती देवी कन्या इंटर कॉलेज में शुक्रवार रात सिपाही कविंद्र नाथ यादव टेबल पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ गए थे. उनके साथ गार्ड के रूप में ड्यूटी कर रहे दूसरे सिपाही अनुप गौतम ने उनकी जान बचाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. इस बीच उनकी मृत्यु हो गई.
2018 बैच के सिपाही थे कविंद्र नाथ
आनन-फानन गीडा फोर्स रात को ही मौके पर पहुंची. उन्होंने सिपाही को सहजनवां सीएचसी पहुंचाया. यहां से फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक कविंद्र नाथ यादव 2018 बैच के सिपाही थे, यह मूलतः गाजीपुर जिले के रहने वाले थे और पिपरौली चौकी पर तैनात थे.
Also Read : यूपी: Fat To Fit बनेगें प्रयागराज पुलिस के जवान, SSP ने तैयार किए पैरामीटर्स