सुनिए डीजीपी साहब…पत्नी के इलाज के लिए न जीपीएफ का पैसा मिला न ही छुट्टी, आत्महत्या को मजबूर ये सिपाही

उत्तर प्रदेश पुलिस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आए दिन किसी न किसी समस्या को लेकर पुलिस के जवान आत्महत्या कर रहे हैं। लेकिन आला अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। अधिकारियों के पास इन जवानों की समस्या सुनने का वक्त नहीं है। ऐसे में महोबा जिले मे तैनात एक कांस्टेबल ने वीडियो के जरिए अपनी समस्या बताते हुए आत्महत्या करने की बात कही है।

 

पत्नी के इलाज के लिए भरा था जीपीएफ फॉर्म

महोबा में तैनात कांस्टेबल ने एक वीडियो के जरिए अपनी समस्या बताते हुए आला अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। कांस्टेबल ने वीडियो में कहा है कि श्रीमान जी मैंने एक महीने पहले जीपीएफ का फॉर्म भरकर डाला था। आंखों में आंसू लिए यूपी पुलिस के कांस्टेबल ने वीडियो में कहा कि मेरी पत्नी को फालिस मार गई है। कांस्टेबल ने कहा है कि उसे पैसों की बहुत जरूरत थी। लेकिन इन लोगों ने आज तक नहीं निकाला।

 

 

Also Read : लखनऊ की घटना को लेकर पुलिस एसोसिएशन भी कूदी, संगठन के अध्यक्ष ने कहा- करेंगे आंदोलन

 

यूपी पुलिस का कांस्टेबल वीडियो में रोते हुए कहता है कि मैं आत्महत्या करने के लिए तैयार हूं। महोबा में तैनात कांस्टेबल अपनी समस्या बताते हुए कहता है कि न ही छुट्टी मिली मुझे। उसने वीडियो में कहा कि एक साल हो गए, केवल तीन दिन की छुट्टी मिली थी। अपने हालातों पर रोते हुए कांस्टेबल कहता है कि मेरा पैसा मुझे टाइम से नहीं मिल पा रहा और न ही छुट्टी मिल पा रही है।

 

Also Read: विवेक हत्याकांड: बार-बार बदल रहे चश्मदीद के बयान, क्या पुलिस को गुमराह कर रहीं सना खान ?

 

पत्नी की बीमार और अधिकारियों की लापरवाही से परेशान सिपाही

कांस्टेबल वीडियो में कहता है कि इन्हीं सभी कारणों की वजह से मेरा दिमाग डिस्टर्ब हो गया है। आलाधिकारियों से मदद की गुहार लगाते हुए कांस्टेबल कहता है कि आप लोग मेरी समस्या सुनिए, नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। ऐसे में साफ है कि आलाधिकारी मनमानी कर रहे हैं और जवानों की समस्यायों को सुना नहीं जा रहा। ऐसे में इन जवानों के पास आत्महत्या करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचता।

 

Also Read : यूपी में सिपाहियों ने खोला अफसरों के खिलाफ मोर्चा, एक सिपाही ने ऑडियो वायरल कर दी डीजीपी तक को चुनौती

 

महोबा में तैनात सिपाही अपनी पत्नी की बीमारी और अधिकारियों द्वारा उसके जीपीएफ का पैसा टाइम से नहीं दिए जाने की वजह से वह काफी आहत है। वह रोते हुए अधिकारियों से अपनी समस्या के निवारण के लिए गुहार लगा रहा है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )