कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए ये आदेश हैं कि जो संदिग्ध है उसको क्वारांटीन किया जाएगा। बावजूद इसके सभी नियमों को तोड़ते हुए मुरादाबाद में एक सिपाही सैंपल देने के बाद भी ड्यूटी करता रहा। जब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव अाई तो महकमे में हड़कंप मच गया। अब पता लगाया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान ये सिपाही किस किस के संपर्क में आया था।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद जिले में एक सिपाही ने लापरवाही की हदें पार कर दीं। दरअसल, रेलवे स्टेशन पर जीआरपी का थाना है। थाने में तैनात सिपाही ने 31 मई को कोरोना की जांच के लिए सैंपल दिया था लेकिन इसकी जानकारी सिपाही ने किसी को नहीं दी थी। थाने में न तो थाना प्रभारी सतीश कुमार को दी और न ही अपने साथियों से इसका जिक्र किया था। सिपाही लगातार ड्यूटी करता रहा।
Also read: यूपी: झांसी पुलिस ने तैयार की मल्टी पर्पज PPE किट, संक्रमण के साथ-साथ बारिश से भी बचाएगी
मच गया हड़कंप
इसके बाद जब बीते तीन जून बुधवार को सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई तो अफसरों ने पॉजिटिव सिपाही को बुलाया और जानकारी की। थाने में कोरोना पॉजिटिव सिपाही की जानकारी पर हड़कंप मच गया। साथियों ने भी उससे दूरी बना ली इतना ही रेलवे स्टेशन के अन्य कर्मचारी और आरपीएफ थाने के स्टाफ में भी खलबली मच गई है। अब इस मामले में जांच बैठाई गई है कि सिपाही में संपर्क में कौन कौन आया है। सभी को क्वारांटीन किया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )