यूपी के देवरिया जिले में एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक युवक किसी और के नाम पर सिपाही के पद पर नौकरी कर रहा है। जिसके बाद जब जांच शुरू हुई तो ये मामला सही पाया गया। अब लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेज दिया है। पुलिस उसे गिरफ्तार करके लखनऊ ले आई है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, देवरिया जिले के ग्राम बिशनपुरा निवासी वशिष्ट कुमार यादव लखनऊ आरपीएफ में कांस्टेबल पद पर तैनात था। तकरीबन एक साल पहले गांव के ही एक व्यक्ति ने उसकी लिखित शिकायत की थी। शिकायत ने कहा गया था कि सिपाही किसी और के नाम पर नौकरी कर रहा है। विभाग ने इसकी जांच कराई तो मामला सही पाया गया था।
पिछले साल दर्ज हुआ था केस
जिसके बाद लखनऊ जनपद के आलमबाग थाने में 14 फरवरी 2020 को षड्यंत्र रचने व धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश में पुलिस जुट हुई थी। तभी से फरार चल रहे आरोपी को लखनऊ पुलिस ने भाटपाररानी पुलिस के सहयोग से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। सीओ पंचम लाल ने बताया कि लखनऊ पुलिस आई थी। जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Also Read: हरदोई: कोरोना संक्रमित सिपाही की मौत, विभाग में मचा हड़कंप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































