उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक सिपाही ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। साथी पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल सिपाही का उपचार चल रहा है। सिपाही ने जहरीला पदार्थ खाने से पहले फेसबुक पर पोस्ट किया था। जिसमे उन्होंने अपने ससुर और पत्नी को अपनी आत्महत्या की जिम्मेदारी दी है।
सोमवार रात खाया जहरीला पदार्थ
जानकारी के मुताबिक, संभल निवासी सिपाही सौरभ की तैनाती खरखोदा की बिजली बंबा चौकी पर थी। बताया जा रहा है कि उसका पत्नी से काफी समय से विवाद चल रहा है। इसके चलते ही पत्नी अपने मायके मुरादाबाद में रह रही है। सोमवार रात सिपाही ने चौकी के सामने स्थित चाय के खोखे पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
हालत बिगड़ने पर पुलिस ने हापुर रोड स्थित एमसीसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। गंभीर हालत को देखते हुए उसे गढ़ रोड स्थित आनंद अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर है।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
बता दें कि रविवार को सिपाही ने फेसबुक पर पोस्ट में पत्नी और ससुर पर परेशान करने का आरोप लगाया था और मौत का जिम्मेदार उनको बताया था। सूचना पर सिपाही के स्वजन भी आ गए हैं। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि गृह क्लेश में सिपाही ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )