उत्तर प्रदेश के झांसी में तैनात एक सिपाही ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। ऐसा उसने तब किया जब वो लखनऊ से झांसी जाने वाली निजी बस में बैठा था। चालक व परिचालक ने उसे हाइ-वे किनारे खड़ी पीआरवी के सिपाहियों के सुपुर्द कर दिया। उसे नाजुक हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया है। जहां से उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। सिपाही का परिवार एमपी का रहने वाला है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, निजी बस पर लखनऊ से झाँसी जाने के लिए बैठे सिपाही के मुँह से झाग निकलता देख यात्रियों में खलबली मच गई। पीआरवी संख्या-2915 में तैनात सिपाही ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे लखनऊ-कानपुर हाइ-वे स्थित नवाबगंज टोल प्ला़जा के पास एक निजी बस के परिचालक व चालक ने उनको जानकारी दी कि बस में सवार सिपाही भावेश शर्मा की हालत खराब है।
Also Read : कानपुर: पिछले दो साल से चोरी की कार चला रहे थे SHO, बिकरू कांड में हुए थे घायल
एमपी में रहता है परिवार
उन्होंने ये भी बताया कि सिपाही के मुँह से झाग निकल रहा है। इस पर वे लोग आनन-फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुँचे, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया। सिपाही मध्य प्रदेश के सीकर का निवासी है और वर्तमान में झाँसी में पीएसी में तैनात है। उसके मोबाइल फोन से स्वजन को जानकारी दी गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )