यूपी पुलिस के जवान इस संकट की घड़ी में लोगों की सुरक्षा के लिए फील्ड पर ड्यूटी में तैनात हैं। आज जब धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है तो वहां भी सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी तैनात हैं। इसी के अन्तर्गत मथुरा के अति संवेदनशील श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मुख्य द्वार पर पीपीई किट पहनकर थर्मल सक्रीनिंग कर रहा सिपाही गश खाकर गिर पड़ा। सिपाही की ये हालत देख बाकी पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, सोमवार से सरकार की ओर से धर्मस्थल खोलने की छूट मिलने पर मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मस्थान पर प्रभु के दर्शन खोले गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से श्री कृष्ण जन्मस्थान पर पहले से ही भारी फोर्स तैनात है। कोरोना के मद्देनजर कृष्ण जन्म स्थान के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिसकर्मी पीपीई किट पहने हुए थे, ताकि वो सुरक्षित रहें।
Also read: बरेली: हॉटस्पॉट में बाहर घूमने पर टोका तो सिपाही से मारपीट, कॉलर पकड़ कर फाड़ी वर्दी, Video वायरल
तुरन्त भेज गया अस्पताल
इसी के चलते पहले दिन पीपीई किट पहन सिपाही सुशील कुमार थर्मल स्कीनिंग कर रहा था। इसी दौरान उसे चक्कर आए और बेहोश हो गया। यह देखकर सुरक्षाकर्मियों में खलबली मच गई। एंबुलेंस बुलवाकर उसे तुरन्त अस्पताल भेजा गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )