कानपुर: सिपाही की गला रेतकर निर्मम हत्या से हड़कंप, एक महीने पहले ही हुई थी शादी

लोगों को सुरक्षा देने वाले यूपी पुलिस के सिपाहियों की खुद की जान आज कल मुश्किलों में पड़ी है. मामला कानपुर के बिल्हौर का है जहां एक सिपाही की उसी के कमरे में खून से लथपथ लाश मिली है. उसके गर्दन पर धारदार हथियार से कई वार करके हत्या की गई है. मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स के साथ पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं. मारे गए सिपाही की पिछले महीने 22 अप्रैल को ही शादी हुई थी. सिपाही की मौत की खबर से उसके घर में मातम छा गया.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद के पोस्ट पाढ़म गांव दयापुर में रहने वाले देश दीपक (30) उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात थे. देश दीपक 2019 से कानपुर आउटर के बिल्हौर थाने में तैनात थे. सिपाही ने थाने से चंद कदमों की दूरी पर ब्रम्हनगर कस्बे में किराए के कमरे में रहता था. ड्यूटी खत्म होने के बाद बुधवार शाम दीपक अपने रूम में आ गया था. गुरूवार सुबह देश दीपक का फोन स्वीच ऑफ जा रहा था.

कमरे मे बाहर से लगा था ताला

थाने से कुछ सिपाही देश दीपक के कमरे में पहुंचे तो, उन्होने देखा कि बाहर से कमरे में ताला लगा हुआ है. इसपर उन्हे शक हुआ, तो अदंर झांक कर देखा कि पंखा चल रहा था, और सिपाही का रक्तरजिंत शव बेड पर पड़ा हुआ था. सिपाही की हत्या की सूचना पर थाने की फोर्स के साथ ही एसपी आउटर, सीओ थाना इंचार्ज मौके पर पहुंच गए.

वहीं हत्या की सूचना पर पूरे इलाके सनसनी पहुंच गई. देश दीपक की शादी बीते 22 अप्रैल को हुई थी. शादी की छुट्टी खत्म होने के बाद कुछ दिन पहले ही ड्यूटी ज्वाईंन की थी. हत्या की सूचना सिपाही के परिजनों को देदी गई है. इस मामले से पूरे थाने में हड़कंप मच गया है.

Also Read : कानपुर: महिला पुलिसकर्मियों के हित में कमिश्नर का बड़ा फैसला, अब थाने और PRV में नहीं रहेंगी अकेली

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )