पुलिस का नाम जब भी जुबान पर आता है, तो सख्त मिजाज के व्यक्ति को पुलिसिया रौब दिखाते हो, ऐसी इमेज सामने आती है। जबकि अब पुलिस विभाग इसके बिल्कुल विपरीत है। इसका उदाहरण देखने को मिला है मुरादाबाद में। जहां भीख मांगने वाली महिला के बच्चे के सिर में चोट लगने पर सिपाही वहीं उसे दावा और पट्टी लगाने बैठ गया। जिसके बाद सिपाही ने महिला को आर्थिक मदद भी की। सिपाही की दरियादी देख कर हर कोई उनकी सराहना कर रहा था।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद के सिविल पुलिस के सिपाही शनिवार पुलिस अधिकारी को गाड़ी में लेकर स्टेशन पहुंचा। गाड़ी पोटिको में खड़ी करने के बाद पुलिस अधिकारी को ट्रेन पर छोड़ने चले गए। ट्रेन जाने के बाद सिपाही गाड़ी के पास वापस पहुंचा, तो स्टेशन पर भीख मांगने वाली महिला का एक बच्चा रो रहा था और सिर पर चोट लगने से खून निकल रहा था।
सिपाही ने की आर्थिक सहायता
महिला ने बताया कि खेलते समय गिरने से चोट लगी है। सिपाही ने तत्काल गाड़ी से फार्स्टएड बाक्स निकाल कर ले आया है और बच्चे को मलहम पट्टी की और दवाई भी दिया। इसके बाद बच्चा चुप हो गया। सिपाही ने महिला को आर्थिक सहायता भी किया। वहां खड़े यात्री सिपाही के कार्य को देखकर सराहना किया। मलहम पट्टी करने वाले सिपाही के नाम पटिका पर धर्मेंद्र सिंह लिखा हुआ था। सिपाही के इस रूप को देखकर हर कोई उनके काम की सराहना कर रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )