देवरिया: सिपाही ने चौकी इंचार्ज पर लगाया पिता से बदसलूकी का आरोप, बोला- न्याय नहीं मिला तो DGP ऑफिस के सामने कर लूंगा आत्महत्या

हमेशा चर्चा में रहने वाली यूपी पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें एक देवरिया के सिपाही (constable) ने चौकी इंचार्ज पर गम्भीर आरोप लगाये हैं. सिपाही का आरोप है कि एक मामले में चौकी इंचार्ज ने बिना जांच के उनके रिटायर्ड पिता के साथ बदसलूकी की है. सिपाही (constable) ने अपनी पोस्ट में कहा है कि अगर इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं की गयी तो वह वर्दी पहन कर आत्महत्या कर लेगा.


किया ये पोस्ट

जानकारी के मुताबिक, सिपाही अरविन्द शाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है. जिसमे उन्होंने लिखा है कि, दोस्तों मैं एक आम यूपी पुलिस का सिपाही (constable) हूँ. मैं जनपद देवरिया के पुलिस स्टेशन भाटनी अन्तर्गत ग्राम रायबारी का स्थायी निवासी हूँ. आज दिनाँक 3-11-2019 को जो हमारे परिवार के साथ जो घटना घटी भगवान न करे कि किसी हमारे सिपाही भाई के साथ घटे.


आज दिनाँक 3-11-2019 को करीब सुबह 10:11 बजे चौकी इंचार्ज मुन्नी लाल ic/op घाटी बाजार पुलिस स्टेशन भटनी का हमारे पिता देवा प्रसाद जो कि खुद 2018 मे मई मे यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल पद से रिटायर्ड हुए है उनके मोबाइल पर फोन आता है कि आप के खिलाफ गाँव के ही सतेन्द्र यादव द्वारा खेत मे पानी गिराने को लेकर शिकायत की गयी आप तत्काल चौकी पर आ जाओ.


हमारा घर नदी के किनारे पड़ता है, इस साल काफी बारिश होने के कारण घर की पिछली दीवार डेमेज हो गयी थी जिसकी मरम्मत के लिए आज मिस्त्री लगे थे. जिसकी वजह से हमारे पापा चौकी इंचार्ज को बताए कि साहब घर पर मैं भी रिटायर्ड hcp हूँ और अभी हमारे यहां मिस्त्री लगे है मैं अभी न आकर आज शाम को आप से मिल ले रहा हूँ. ये बात चौकी इंचार्ज घाटी को नागवार लगी और करीब एक घंटे बाद एक नये बैच के जो कि 2018 बैच का सिपाही होगा के साथ आया और हमारे पापा को घर से चौकी पर उठा ले गया. हमारे
पापा ने विभाग में होने की लाख दुहाई दी पर हमारे पापा को चौकी पर ले जाकर दारोगा द्वारा अपमानित किया गया और चौकी इंचार्ज हमारे पापा को गाली दिए.


Also Read: एटा: शराबी युवक का पुलिसकर्मियों पर हमला, खींचातानी में फटी दारोगा की वर्दी, जमीन पर गिरने से हुए बेहोश


इस बात का विरोध जब हमारे पापा ने किया कि सर गाली मत दो. मैं भी आपके पोस्ट से रिटायर हूँ. आप पहले मामले कि जांच कर लो. इस बात से चौकी इंचार्ज भड़क गया और हमारे पापा को थाना भटनी मे जबरदस्ती कस्टडी में मुजलिमों के साथ बैठा दिया. चौकी इंचार्ज द्वारा हमारे पापा के साथ अमानवीय व्यवहार व गाली गलौज किया गया. और तो और चौकी इंचार्ज द्वारा इंस्पेक्टर महोदय भटनी के अवकाश होने का फायदा उठाते हुए हमारे पापा से जबरन 10000 हजार रुपये की मांग की गयी. किसी तरह पापा ने 6000 हजार रुपये मंगवा कर चौकी इंचार्ज घाटी को दिए तब जाकर चौकी इंचार्ज धमकी देते हुए पापा को छोड़े. और कहा कि अगर पैसे की चर्चा कहीं किये तो तुम्हारे पूरे परिवार को किसी न किसी फर्जी मुकदमे में फंसा दूंगा.


चौकी इंचार्ज के व्यवहार से हमारा परिवार काफी भयभीत है. इस घटना से मुझे अपने विभाग से भरोसा उठ गया है. मैं काफी आत्म ग्लानि महसूस कर रहा हूँ. फिर भी दोस्तों मैं अपने पापा का मान सम्मान के लिये डीजीपी तक जाऊंगा. अगर मुझे न्याय नहीं मिला और उस चौकी इंचार्ज के खिलाफ अगर डीजीपी महोदय और यूपी सरकारकोई कार्यवाही नहीं करती है तो मैं वावर्दी डीजीपी ऑफिस के सामने अपनी जीवन लीला खत्म कर लूँगा. अतः आप सभी मित्रों से अनुरोध है कि आप मेरे पोस्ट को सेव कर लें. क्योंकि मैं इतना इतना लाचार हूँ कि मुझे कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. आप लोगो से अनुरोध है कि मैं नहीं चाहता कि मेरा बलिदान बेकार जाए. Sucide warning जय हिंद
Cons, 579cp अरविंद शाह
Pno- 052080526
District-maharajganj
Mob 9792872845


Also Read: बांदा: ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सिपाही गंभीर रूप से घायल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )