मऊ: दुकानदार को घसीटते हुए ले गए सिपाही, Video वायरल होने पर SP ने लिया एक्शन

जहां एक तरफ लॉकडाउन के समय पुलिसकर्मी लोगों की मदद कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ चंद पुलिसकर्मी बाकियों की मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं। मामला यूपी के मऊ जिले का है, जहां मंगलवार की शाम तीन सिपाहियों ने व्यापारी की पिटाई की और उसे घसीटते हुए पुलिस थाने ले गए। वीडियो वायरल होने पर एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और एक सिपाही चंदन कुमार को लाइन हाजिर कर पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है।


ये है पूरा मामला

अमर उजाला अखबार की खबर के मुताबिक, मऊ जिले में मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के विजय स्तंभ के पास मौजूद किराने की दुकान को बंद कर व्यापारी बाहर खड़ा था। तभी वहां तीन सिपाही पहुंचे। उन्होंने व्यापारी से वहां खड़े रहने का कारण पूछा। जिस पर व्यापारी ने उन्हें बताया कि उसका घर भी वहीं पर है, इसलिए वो वहां खड़े हैं। बस इतना सुनते ही सिपाही भड़क गए।


तीनों सिपाही मिलकर व्यापारी को गाली देने लगे। जब व्यापारी ने विरोध जताया तो चंदन कुमार नामक सिपाही ने व्यापारी की पिटाई शुरू कर दी। साथ ही घसीटते हुए पुलिस थाने ले गए। पूरे मामले का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग होने लगी।


एसपी ने बताया ये

मामला जब एसपी घुले सुशील चंद्रभान के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल एक्शन लिया। सिपाही चंदन कुमार को लाइन हाजिर कर पूरे मामले की जांच का आदेश है। मामले में मऊ पुलिस ने ट्वीट करके लिखा कि सिपाही ने काफी अशोभनीय कार्य किया है, जिसपर एसपी ने संज्ञान ले कर कार्रवाई कर दी।


Also read: UP: फ्रंट लाइन पर न लगाई जाए इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, ADG ने दिए आदेश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )