उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मंगलवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक दरोगा की मौत हो गई, जबकि एक सिपाही गंभीर रूप से घायल है। हादसा रामजानकी मार्ग पर तेलिया कला के पास हुआ। दरोगा और सिपाही की तैनाती बरहज थाने पर थी। हादसे में दरोगा की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस अधिकारियों ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
टायर फटने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर जिले का रहने वाले रमाशंकर सिंह यादव(50) बरहज के गौरा चौकी के इंचार्ज थे। मंगलवार की सुबह करीब 9:30 बजे वह थाने पर तैनात सिपाही अजय कुमार सिंह(46) के साथ विभागीय कार्य बाइक से मईल की थरफ जा रहे थे।
उसी दौरान रामजानकी मार्ग पर तेलिया कला गांव के सामने गैस एजेंसी के पास मईल की तरफ से बरहज जा रही बोलेरो का टायर ब्रष्ट हो गया। इससे बोलेरो अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार दरोगा व सिपाही को रौंद दिया। हादसे के बाद तत्काल लोगों ने स्थानीय पुलिस को हादसे की जानकारी दी।
सिपाही को भेजा गया गोरखपुर
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस से दोनों को मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल की इमरजेंसी में देवरिया पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दरोगा रमाशंकर सिंह यादव को मृत घोषित कर दिया वहीं सिपाही अजय कुमार सिंह की स्थिति गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
Also read: Diwali 2022: दिवाली पर मुस्तैद रही UP Police, DGP मुख्यालय ने रखी कड़ी नजर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )