कड़ी कार्रवाई होने के बावजूद पुलिसकर्मियों पर होने वाले हमले थमने का नाम लेते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला औरैया जिले का है, जहां जांच करने गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में सिपाही गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही कोतवाली से और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। देर शाम तक पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली प्रभारी रामसहाय सिंह गुरुवार की रात सिपाही अर्जुन सिंह व मुकेश कुमार के साथ पेट्रोलिंग मैनेजर जितेंद्र कुमार के साथ अभद्रता व मारपीट की जांच करने टोल प्लाजा पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने हाईवे पर बेतरतीब खड़े वाहनों को हटवाना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस टोल के पेट्रोलिंग मैनेजर से अभद्रता करने वाले दुकानदार निधिराज निवासी गांव केशवदास का पुरवा के पास जा पहुंची।
एक गिरफ्तार
पुलिस ने जैसे ही पूछताछ शुरू की, वह हमलावर हो गया। पुलिस कर्मियों से गालीगलौज करने के साथ ही उसने कोतवाली प्रभारी और सिपाही अर्जुन पर हमला कर दिया। इससे सिपाही अर्जुन को काफी चोट आई है। पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह खेत में भरे पानी से होकर भाग निकला। पुलिस के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही कोतवाली से और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देर रात घेराबंदी कर हमलावर निधिराज को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी की ओर से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Also Read: UP के DGP मुकुल गोयल की नियुक्ति की वैधानिकता को HC में चुनौती, ये हैं आरोप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )