बीती शाम दशहरे के दिन देश भर में जगह जगह रावण के बड़े बड़े पुतले बनाकर उन्हें जलाया गया. सभी जगह की तरह बरेली में भी रावण का काफी बड़ा सा पुतला बनाया गया था. जिले के रामलीला मैदान में बड़ी धूमधाम से रावन दहन हो रहा था. इसी दौरान वहां मौजूद एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे तत्काल अस्पताल में पहुंचाया गया. सिपाही का हालचाल जानने एसएसपी अस्पताल पहुंचे हैं.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, बरेली में विजयदशमी के पर्व पर सुभाषनगर इलाके के रामलीला मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम हो रहा था. रावण दहन के बाद भीड़ दहन की लकड़ियों को हटाकर घर ले जा रही थी. मौके पर ड्यूटी पर उपस्थित मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार द्वारा भीड़ को हटा रहा था. उसके सिर पर एक जलती हुई बांस की बल्ली गिर गयी है. इससे सिपाही के कान और सिर में चोट आ गई.
अस्पताल पहुंचे एसएसपी
खबर मिलते ही एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने हालात का जायजा लिया. फिर वो अस्पताल में सिपाही से मिलने के लिए पहुंचे. घायल सिपाही प्रमोद का हालचाल लिया. फिलहाल सिपाही का इलाज किया जा रहा है. हालांकि इस दौरान और कोई घायल नहीं हुआ.