सुल्तानपुर जिले में हुए एक सड़क हादसे में यूपी पुलिस का एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल, बाइक से ढाबा पर खाना खाने जा रहे सिपाही को डंपर ने जोरदार टक्कर मार दिया था। उन्हें इलाज के वास्ते जिला अस्पताल लाया गया यहां चिंताजनक स्थिति में डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। सिपाही को खून से लहूलुहान देख साथी पुलिसकर्मी काफी घबरा गए थे।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली नगर के अकारीपुर में वीवीपैट मशीन का गोडाउन बना है। इसकी सुरक्षा के लिए सिपाहियों की ड्यूटी लगती है। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही लक्ष्मण यादव (35) की बीती रात ड्यूटी लगी थी। रात करीब 10 बजे के आसपास लक्ष्मण ने ढाबे पर खाना खाने जाने के लिए स्थानीय ग्राम प्रधान की बाइक लिया और चल पड़े।
अभी वो अमहट पार्क के आसपास पहुंचे ही थे कि तभी एक डंपर गाड़ी से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। डंपर काफी तेज गति से जा रहा था और चालक ने एकाएक ब्रेक ले लिया। इससे लक्ष्मण बाइक समेत डंपर से जा भिड़े उन्हें सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई।
गंभीर हालत में अस्पताल में हुए भर्ती
सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान व उनके साथी कन्हैया यादव मौके पर पहुंचे और लेकर जिला अस्पताल आए। यहां इमरजेंसी में तैनात डॉ. अमित कौशल ने गंभीर हालत में उन्हें रेफर किया है। इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल में पहुंच गई थी। वहीं हादसे की सूचना सिपाही के परिजनों को दी गई है।
Also read: पुलिस स्मृति दिवस: लखनऊ पुलिस लाइन में CM योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )