मथुरा सिपाही हत्या मामले में बड़ा खुलासा, साथी कांस्टेबल ही निकला हत्यारा, ऐसे दिया मौत को अंजाम

 

हाल ही में मथुरा जिले में तैनात एक सिपाही का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला था। जिसके बाद पुलिस जांच में कुछ ऐसा खुलासा हुआ, जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए। दरअसल, सिपाही ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि साथी सिपाही ने उसे मारकर हत्या को आत्महत्या का रूप दिया था। शुक्रवार को मृतक सिपाही के पिता रवीन्द्र सिंह की तहरीर पर नौहझील पुलिस ने हत्या और अनुसूचित जाति की धारा में मुकदमा दर्ज करके आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया। सिपाही ने गिरफ्तारी के बाद कई ऐसे खुलासे किए जिसे सुनकर लोग भौचक्के रह गए।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे आशीष कमरे पर पहुंचा। यहां पर कुलदीप पाठक और पीयूष शर्मा से बोला कि आज तबियत ठीक नहीं है। कुछ ही देर बाद रोहित भी पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों ने कमरा बंद करके बीयर पी। मोबाइल पर युवती से वीडियो कॉलिंग पर बातचीत हो रही थी। इसी बीच आशीष का मोबाइल रोहित ने छीन लिया। वहीं से दोनों में लड़ाई हो गई।

लड़ाई इतना तेज हो रही थी कमरे से बाहर भी साफ आवाज सुनाई दे रही थी। आशीष बार-बार कह रहा था कि रोहित मोबाइल दे दो। जब मोबाइल मांगने पर नहीं मिला तो दोनों में मारपीट भी हो गई। शरीर पर आई चोटों के निशान मारपीट की तरफ तो इशारा कर रहे हैं। सिपाहियों के झगड़े को सुनकर कुलदीप व पीयूष अपने कमरे में चले गए। रात 12:45 बजे के बाद सिपाहियों के कमरे से आवाज आना बंद हो गई। जिसके बाद सुबह आशीष का शव फांसी के फंदे से लटका मिला।

आरोपी ने कबूला गुनाह

जब पुलिस ने रोहित को अरेस्ट करके पूछताछ शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ। आरोपी ने कबूला कि उसी ने रस्सी से आशीष का गला घोंटा था। उसके बाद पंखे पर शव लटकाकर सुसाइड का ताना-बाना बुना। पूछताछ में वह टूट गया। आरोपी सिपाही पुलिस की गिरफ्त में है। वारदात के समय बीयर पीने के बाद रोहित ने आशीष का मोबाइल छीन लिया था। उस वक्त सिपाही आशीष किसी जान-पहचान वाली लड़की से वीडियो कॉलिंग कर रहा था। मोबाइल न देने पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। रोहित ने आशीष से मारपीट भी की थी। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Also read: हरदोई: वर्दी पहने रील्स बनाना महिला सिपाही समेत 3 पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, SP ने सभी को किया  सस्पेंड

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )