अमरोहा: एकतरफा प्यार में सिपाही ने ली महिला कांस्टेबल की जान!, फिर खुद को मारी गोली

यूपी के अमरोहा जिले में एक सिपाही ने महिला सिपाही की हत्या कर दी. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. महकमे में मामले से हड़कंप मच गया है. वहीँ दूसरी तरफ इसमें ये बात सामने आ रही है कि सिपाही, महिला कांस्टेबल से एक तरफ़ा प्यार करता था. जबकि मृतका उसे बात भी नहीं करना चाहती थी. हालाँकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.


एक तरफ़ा प्यार का है मामला!

न्यूज़ 18 वेब पोर्टल की खबर की मानें तो अमरोहा में ही तैनात सिपाही मनोज पर आरोप है कि वह मेघा से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन मेघा उसे लिफ्ट नहीं देती थी. इसी बात से नाराज होकर आज मनोज देसी तमंचा लेकर गजरौला थाने पहुंचा। जब वो उसे वहां नहीं मिली तो सिपाही उसके कमरे पर चला गया. जहाँ लड़ाई के बाद कांस्टेबल ने मेघा को गोली मार दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार कर घायल कर दिया.


Also Read :अमरोहा: महिला सिपाही की हत्या के बाद कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप


बता दें महिला सिपाही मेघा एंटी रोमियो टीम के साथ अमरोहा के अलग-अलग स्कूल कॉलेजों में जाकर छात्राओं का आत्मा विश्वास बढ़ाती थी. वह छात्राओं को यह यक़ीन दिलाती थी कि वो बेबाक होकर कहीं भी आये या जाएं पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है. हालाँकि प्रेम प्रसंग वाली बात पर अभी आधिकारिक रूप से कोई बयान सामने नहीं आया है.


ये था मामला

गौरतलब है कि ये घटना अमरोहा जिले के गजरौला की अवंतिका नगर कॉलोनी की है. मुज़फ्फरनगर जिले के तितावी गांव की मूल निवासी मेघा चौधरी किराये पर रहती थी. मेघा की तैनाती गजरौला थाने में थी. रविवार शाम डायल-112 की गाड़ी 2797 पर तैनात सिपाही मनोज चौधरी तमंचा लेकर महिला सिपाही के कमरे पर पहुंच गया. वहां पर पहले महिला सिपाही के सीने पर गोली मारी और फिर खुद के भी सीने पर गोली दाग ली. साथ में रहने वाली महिला सिपाही ने मामले की सूचना पुलिस को दी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )