उत्तर प्रदेश में कानपुर पुलिस पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का आरोप है कि जब वो अपने प्रेमी के साथ कंस्ट्रक्शन ऑफिस में थी, उस समय वहां तीन सिपाहियों ने आकर दोनों का वीडियो बना लिया। जिसके बाद सिपाही लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। जब युवती ने सिपाहियों को रुपए देने से मना कर दिया तो उन्होंने प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल कर दिया। जिसके बाद अब पीड़िता ने अफसरों से मामले की शिकायत की है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, 13 जून को अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा इलाके में बने कंस्ट्रक्शन ऑफिस में एक युवक-युवती अंदर थे। अचानक 3 सिपाही पहुंचे और गेट के बाहर से ही मोबाइल रिकॉर्डिंग करते हुए वीडियो बनाते हुए अंदर घुसते चले गए। एक दौरान युवक युवती कमरे में थे। सिपाहियों ने दोनों का वीडियो बनाया और उन्हें कोतवाली ले आए।
हालांकि दोनों के परिजनों के आने बाद उन्हें घर जाने दिया। इस मामले में नया मोड़ तब आया जब युवती ने आरोप लगाया कि जिन सिपाहियों ने उनका वीडियो बनाया था, उनके द्वारा युवती से 5000 रुपयों की मांग की गई। युवती ने पैसे नहीं दिए इसके बाद उसका और युवक का वीडियो सिपाहियों ने वायरल कर दिया।
युवती से करते थे अश्लील बातें
जब युवती को इस बात की जानकारी हुई तो वो एक शिकायती पत्र लेकर जिले के पुलिस कप्तान कार्यालय पहुंची। पीड़िता का आरोप है कि पुलिसकर्मियों से ब्लैकमेल करने के साथ ही उससे अश्लील बातें भी कर रहे थे, जिसके चलते वह अपनी शिकायत आला अधिकारी से करने आई हैं। मामले में अभी तक दो सिपाहियों की पहचान सामने आई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































