लखनऊ: माँ की तेरहवीं में जाने की परमिशन मांगने गया सिपाही, दारोगा ने दुत्कार के भगाया

कोरोना वायरस जैसे संकट की घड़ी में जिन पुलिसकर्मियों ने जी जान से लोगों की मदद की, जो सबके दुख में खड़े रहे, अब वो अपने ही परिवार के दुख में शामिल होने के लिए अफसरों के आगे गिड़गिड़ा रहे हैं। मामला यूपी की राजधानी लखनऊ का है, जहां एक सिपाही की मां का देहांत होने पर भी उसे छुट्टी नहीं मिल रहे। उस दारोगा दुत्कार के भगा दे रहे हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि खुद सिपाही ने कहा है।


सिपाही ने लगाए गंभीर आरोप

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में तैनात सिपाही जय प्रकाश ने अपनी वीडियो में अपने सीनियर अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिपाही का कहना है कि, उनकी मां का देहांत हो गया है। जिस वजह से उनकी तेरहवीं 2 दिसम्बर को होनी है। उसके लिए मुझे घर जाना पड़ेगा। मैं पिछले एक हफ्ते से छुट्टी का आवेदन लेकर दफ्तर के चक्कर काट रहा हूं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा।


वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://www.facebook.com/2269583856413275/posts/3612978072073840/


दी आत्महत्या की धमकी

सिपाही का ये भी कहना है कि, ट्रैफिक इंचार्ज ने मेरी छुट्टी की गुहार नहीं सुनी। जब मैं एसएसपी ऑफिस गया तो वहां दारोगा सतेंद्र ने मुझे फटकार कर भगा दिया। अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं है। मैं तेरहवीं नहीं कर पाऊंगा। जिस वजह से मैं गांव में किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचा। इसीलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं। सिपाही की वीडियो वायरल होते ही महकमे में हड़कंप मच गया है।


Also read: यूपी: बढ़ सकती हैं फरार IPS की मुश्किलें, एक और केस दर्ज करने की तैयारी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )