फिरोजाबाद: पुलिस चौकी में निकले 2 फीट लंबे किंग कोबरा को देख थम गईं सभी की सांसे, दिलेर सिपाही ने खिलौने की तरह उठा लिया

यूपी पुलिस के जवानों के बहादुरी के किस्से आपने अक्सर ही सुने होंगे. कई मामलों में तो ये पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की जान बचाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला फ़िरोज़ाबाद में सामने आया है, जहाँ चौकी में एक कोबरा सांप को देखकर सभी की हालत खराब हो गयी. सांप फन फैलाए रहा, जो भी इसके नजदीक जाता सांप उसे डसने की कोशिश करता. लेकिन, इस बीच सिपाही अनुज कुमार ने अपना कौशल दिखाते हुए कोबरा सांप को पकड़ लिया. इसे लेकर एसएसपी अजय कुमार शुक्ला ने भी सिपाही अनुज कुमार की तारीफ की है.


हाथ से पकड़ा सांप

जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद जिले में थाना रामगढ़ इलाके की इंडस्ट्रियल स्टेट कॉलोनी में बनी पुलिस चौकी खुले मैदानी क्षेत्र में है. बरसात के मौसम में यहां कोबरा सांप निकल आया जिसे देखते ही पुलिस चौकी में हड़कंप मच गया. लेकिन, इसी दौरान सिपाही अनुज कुमार ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए कोबरा सांप को पकड़ लिया.


एसएसपी ने की तारीफ

सांप इतना खतरनाक था कि जब अनुज लकड़ी से सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे तो वो लकड़ी को भी काट रहा था. फिलहाल, सांप को एक डिब्बे में बंद कर जंगल में छुड़वा दिया गया है. इसे लेकर एसएसपी अजय कुमार शुक्ला ने भी सिपाही अनुज कुमार की तारीफ की है. एसएसपी ने कहा कि वो काफी बहादुर हैं और वे चाहते हैं कि इसी तरह उनकी पकड़ अपराधियों पर भी रहे. इस पूरे वाकिये का वीडियो यूपी पुलिस ने भी ट्वीट किया है.


Also Read: यूपी: IPS अजय साहनी समेत 9 पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार, नोएडा CP समेत 4 को राष्ट्रपति पदक, 73 को मिलेगा पुलिस मेडल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )