मथुरा (Mathura) जिले में पोस्टेड एक सिपाही ने एक बार फिर विभाग का नाम रोशन किया है. दरअसल, सिपाही ने कौन बनेगा करोड़पति में भाग लिया था. जिसमे उन्होंने 3 लाख बीस हजार रुपये भी जीते. शुक्रवार को जिले के एसएसपी ने सिपाही को बधाई दी. एसपी सिटी अशोक कुमार मीना,एसपी सुरक्षा,एसपी देहात,एसपी ट्रैफिक व समस्त सीओ ने बधाई दी है.
पिछले सप्ताह गये थे मुंबई
जानकारी के मुताबिक, वर्ष-2011 बैच के कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह निवासी शिकोहाबाद, फिरोजाबाद ने बिग बी अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में रजिस्ट्रेशन कराया था. चयन होने के बाद पिछले सप्ताह ही वो मुंबई गये थे. अपनी योग्यता के आधार पर सिपाही नरेन्द्र ने प्रतियोगिता में 3 लाख बीस हजार रूपये भी जीते.
Also Read : यूपी: रिटायर हो रहे DGP ओपी सिंह, इन्हें मिल सकती है पुलिस विभाग सम्भालने की जिम्मेदारी…
बता दें कि सिपाही नरेन्द्र मथुरा (Mathura) में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर तैनात सीओ देवेन्द्र सिंह के साथ हमराह की ड्यूटी करते हैं. उन्होंने बिग बी के साथ हॉट सीट पर बैठने के बाद उसने कम्प्यूटर महाशय के प्रश्नों को उत्तर देकर अपनी योग्यता का परिचय देकर कुछ रकम भी जीत ली.
एसएसपी ने किया सम्मानित
मथुरा (Mathura) जिले के एसएसपी ने सिपाही को अपने दफ्तर बुलाकर सम्मानित किया. इतना ही नहीं जिले के सभी अफसरों और कर्मियों ने सिपाही को बधाई दी.
Also Read: बरेली: पुलिस चौकी में घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया दारोगा, एंटी करप्शन टीम ने भेजा जेल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )