फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में एक सिपाही की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गयी. डॉक्टरों का कहना है कि उनका हार्ट फेल हो गया था. सिपाही की मौत की खबर सामने आते ही उनके परिवार के साथ-साथ महकमे में भी हड़कम्प मच गया. इन दिनों उनकी कम्पनी की ड्यूटी फर्रुखाबाद में लगी हुई थी.
सोमवार सुबह बिगड़ी तबियत
जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद (Farrukhabad) के मुजफ्फरनगर निवासी अतर सिंह(48) पुत्र भागमल सिंह 44 बटालियन पीएसी, हापुड़ रोड मेरठ में तैनात थे. इन दिनों की उनकी कंपनी की ड्यूटी फर्रुखाबाद में लगी है. कंपनी का कैंप सातनपुर मंडी में लगा है. सोमवार की सुबह अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी.
हार्ट फेल से हुई मौत
साथी पुलिसकर्मी फ़ौरन ही सिपाही को पास के लोहिया अस्पताल ले गये. जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी का कहना है कि हार्ट फेल होने से मौत होने की आशंका है. फ़िलहाल सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी गयी है, जिसके बाद उनके परिवार में हाहाकार मच गया.
Also Read : यूपी: अब महिला सिपाहियों को पुलिस लाइन में ही मिलेंगे अत्याधुनिक 2 BHK फ्लैट, DGP आज करेंगे उद्घाटन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )