उत्तर प्रदेश में आधुनिकता की तरफ बढ़ी जा रही पुलिस विभाग की कुछ तस्वीरें ऐसी वायरल होती हैं, जिनकी वजह से पूरे विभाग पर सवाल उठता है। मामला सीतापुर का है, जहां एक सिपाही बीच सड़क पर अपनी रायफल बेल्डिंग कराने के लिए खड़ा है। इसी दौरान किसी ने तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। यूपी पुलिस के अफसरों ने इसे पीएसी का मामला होना बताया है। फोटो में सिपाही हाथ में कार्बाइन की स्प्रिंग भी पकड़ा है।
सीतापुर में है असलहों का बड़ा सेंटर
जानकारी के मुताबिक, सीतापुर जिले का पुलिस विभाग, पुलिस को इस्तेमाल के लिए दिए जाने वाले असलहों का एक बड़ा सेंटर है। सीतापुर में ही मुरादाबाद की तरह एक बड़ी पीटीसी और एटीसी है, जहां हर साल सैकड़ों पुलिस के सिपाही-दारोगा प्रशिक्षण पाते हैं। इसी सीतापुर से कल एक तस्वीर वायरल हुई। तस्वीर में एक सिपाही सड़क के किनारे बैठे एक गैस वेल्डिंग वाले से अपनी कार्बाइन सही करा रहा है।
अक्सर आते हैं पुलिसकर्मी
इस फ़ोटो की डिटेल जानने पर पता चला कि 27 बटालियन पीएसी की ही जमीन पर इकबाल नाम के गैस वेल्डर के यहां एक कार्बाइन को ठीक कराने के लिए एक सिपाही आया था। यहां कार्बाइन की स्प्रिंग खोलकर इकबाल की दुकान के एक कर्मचारी ने कार्बाइन में वेल्डिंग मशीन से टांके लगाए, लेकिन इसी बीच किसी ने एक फोटो खींच ली। आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि यहां पुलिस वाले किसी न किसी काम से आते रहते हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )