हाल ही में आगरा जिले में तैनात एक महिला सिपाही ने पिस्टल हाथ में लेकर रंगबाजी का वीडियो बनाया था। जिसके बाद न सिर्फ विभागीय कार्रवाई हुई, बल्कि उन्हें लोगों ने काफी ट्रोल भी कर दिया। बावजूद इसके यूपी पुलिस के सिपाही इस घटना से सबक नहीं ले रहे हैं। मामला उन्नाव जिले का है, जहां एक सिपाही ने सरकारी पिस्टल हाथ में लेकर फेसबुक पर फोटो पोस्ट की है। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, उन्नाव की बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र कस्बा चौकी में तैनात आरक्षी विकास कुमार ने अपने हाथों में सरकारी पिस्टल लेकर कर दबंग सलमान खान की तरह फ़ोटो खिंचवा कर फेसबुक एकाउंट में पोस्ट की। फेसबुक पर फ़ोटो पोस्ट होते ही वायरल होने लगी। सिपाही की फ़ोटो को लेकर ट्विटर पर भी काफी पोस्ट आए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिपाही पिस्टल लगा कर क्षेत्र में भी खाकी का रौब गांठ रहा है।
अफसरों ने कहा – होगी कार्रवाई
जिसके बाद इस मामले में अफसरों को जानकारी दी गई। सिपाही की फ़ोटो वायरल के मामले पर क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ आशुतोष से बात की गई। मामले पर बोलते हुए उन्होंने ने बताया कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक कुछ एक्शन लिया नहीं गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )