लखनऊ: सिपाही पर पत्नी ने लगाया धमकाकर जबरन तलाक मांगने का आरोप, दारोगा भी दे रहा साथ, पीड़िता ने लगाई SSP से गुहार

लखनऊ (Lucknow) में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी वजह से एक बार फिर पुलिस विभाग सवालों के घेरे में है. दरअसल, लखनऊ के एक थाने में तैनात सिपाही और दारोगा पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि सिपाही उसका पति है और पिछले छह महीने पहले ही उनकी शादी हुई है. शादी के बाद से दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. इसलिए अब सिपाही एक दारोगा के साथ मिलकर अपनी पत्नी पर तलाक देने का दबाव बना रहा है. जब पीड़िता की सुनवाई मड़ियांव थाने में नहीं हुई तो शनिवार को पीड़ित महिला अलीगंज सीओ कार्यालय पहुंची और सीओ कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराई.


ये है मामला

न्यूज़ 18 की खबर के मुताबिक, लखनऊ (Lucknow) के विभूतिखंड थाने में तैनात दारोगा पवन सिंह गंगवाल भी पीड़ित महिला को धमका रहा है. पीड़ित महिला पर दारोगा और सिपाही द्वारा तलाक देने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है. पीड़ित महिला, मड़ियांव थाने के 2 महीने से चक्कर लगा रही है, पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.


Also Read : झांसी: बालू माफियाओं ने बोलेरो से पुलिस जीप को मारी टक्कर, दारोगा समेत दो सिपाहियों हुए घायल


जिसके चलते अब पीड़िता अलीगंज सीओ कार्यालय पहुंची और सीओ कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराई. सीओ दफ्तर में उसने बताया कि 6 महीने पहले विभूति खंड थाने में तैनात सिपाही रोहित कुमार ने महिला से लव मैरिज की थी. विवाह के बाद पति-पत्नी में झगड़ा हुआ करता था, जिसके बाद सिपाही महिला पर लगातार तलाक का दबाव बना रहा था और उसको धमका रहा था.


Also Read : प्रतापगढ़: AIMIM के नेताओं ने पुलिस लाइन में जबरन घुसकर पढ़ी नमाज, किया मना तो पुलिसकर्मियों से की धक्का-मुक्की


बैठाई गयी जाँच

मामले की जानकारी देते हुए लखनऊ (Lucknow) अलीगंज सीओ ने बताया कि एक महिला की तहरीर मिली है. मामले में जाँच के आदेश दे दिए गये हैं. अगर सिपाही पर लगाये गये इल्जाम सही होंगे तो कार्रवाई जरूर की जायेगी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )