प्रयागराज: महिला सिपाही ने कांस्टेबल पर लगाया रेप का आरोप, कहा- अब Video वायरल करने की दे रहा धमकी

महिला सुरक्षा का दावा करने वाले यूपी पुलिस विभाग की कर्मचारियों से विभाग की महिलाएं ही असुरक्षित हैं। कुछ ऐसा ही मामला प्रयागराज जिले में सामने आया है, जहां एक सिपाही पर महिला सिपाही ने दुष्कर्म के बाद वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। अब जब पीड़िता उससे शादी की बात कह रही है तो वो वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। जिले के अफसरों की मानें तो महिला कांस्टेबल की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। महिला का 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा। आरोपित सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज जिले के पुलिस ऑफिस में तैनात महिला कांस्टेबल की तहरीर पर कर्नलगंज थाने में गाजीपुर के रहने वाले सिपाही पंकज सिंह यादव के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी का मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि फोटोग्राफी सेक्शन में तैनात सिपाही ने महिला कांस्टेबल से दोस्ती की। मोबाइल पर बात होने लगी तो सिपाही पुलिस लाइन में महिला कांस्टेबल के कमरे में आने-जाने लगा।


नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप

इसी दौरान उसने महिला सिपाही से शादी का वादा किया। एक रात वह कोल्ड ड्रिंक लेकर पहुंचा। उसमें नशीला पदार्थ मिला था। सिपाही ने महिला कांस्टेबल को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर नशे में कर दिया, फिर दुष्कर्म करते हुए वीडियो बना लिया। कई अश्लील फोटो भी खींच ली। बाद में महिला ने विरोध किया तो उससे शादी का वादा करने लगा। अब शादी का दबाव बढ़ने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। महिला सिपाही की शिकायत पर जांच के आदेश दिए गए हैं।


Also Read: यूपी: ‘ADG L&O इधर-उधर बहुत कर रहा है, इसे किसी और ब्रांच में भेजो’, IPS के मैसेज से विभाग में मचा हड़कंप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )