कोरोना वायरस के दौरान कई छोटे व्यापारियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। जिसके बाद हाल ही में लोगों ने दिल्ली ने बाबा का ढाबा की मदद को मुहीम की शुरुआत की थी। ये पहल काफी कारगर साबित हुई। जिसके बाद अब आगरा जिले में कांजी वाले बाबा की मदद को लोगों के साथ साथ शासन कर प्रशासन के लोग सामने आए हैं। एक युवती ने इनकी वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके बाद रेलवे कैंट के PRO सिपाही सचिन कौशिक ने अपने ट्विटर एकाउंट पर कांजी वाले बाबा की मदद को लोगों से अपील की थी। जिसके बाद जिले के डीएम तक वहां पहुंचे।
ट्वीट करके की थी अपील
सोशल मीडिया की ताकत हमें उस वक़्त देखने को मिली जब दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित एक बुजुर्ग दंपति के ढाबे को रातों रात फेमस कर दिया गया। इतना ही नहीं अब बुजुर्ग दंपति को अपने ढाबे के लिए स्पॉन्सर्स भी मिल गए। जिसके बाद प्रियांशी नाम की ट्विटर यूजर ने आगरा के कांजी वाले बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। फिर लोगों ने उनकी मदद के लिए मुहीम चलाई।
स्टाफ के साथ पहुंचे डीएम
कांस्टेबल सचिन कौशिक ने भी अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट किया था कि, शाम को मैं जा रहा हूँ आगरा के इस #BabaKaDhabha पर। जो जैसा मेरे और मेरे अपने कुछ निजी सम्बन्धियों के स्तर से हो सकेगा… करूँगा!💛🙏🏻
इस ट्वीट के बाद से कांजी बड़े वाले बाबा इतने फेमस हो गए कि दूर-दूर से ग्राहक उनकी दुकान का पता पूछ आने लगे। शनिवार शाम खुद आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह बाबा के ठेले पर आए। डीएम ने बाबा से बातचीत की, उनका हालचाल जाना और 500 रुपये देकर सारे बड़े खरीद लिए। डीएम ने अपने स्टाफ के साथ बड़े का लुत्फ भी उठाया।
वहीं सिपाही सचिन कौशिक भी अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे। जिसकी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, अब बाबा की मुस्कान देखिए!💕 मैं Agra वाले ‘काँजी बड़े वाला’ बाबा के पास गया था। स्थानीय SHO नरेंद्र शर्मा सर को भी सूचना दी,वो भी आ गए।अपने स्तर से जो बना,उनकी मदद की। लोग पहुँचने लगे हैं,बाबा खुश हैं। बुजुर्गों की मदद को हाथ तो बढ़ाओ, ईश्वर आपको चार गुना दे देगा। #BabaDaDhaba
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )