यूपी पुलिस का जो स्लोगन है, यूपी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर…… ये स्लोगन ही पुलिसकर्मियों के चरित्र और काम करने तरीके को बहुत ही अच्छे से दर्शाता है. चाहे कोई भी परेशानी हो पुलिसकर्मी हर तरह से लोगों की मदद को तत्पर रहते हैं. कई बार तो पुलिसकर्मी लोगों की मदद को अपनी जान तक पर खेल जाते हैं. मामला फिरोजाबाद जिले का है, जहां एक सिपाही ने यमुना में डूब रहे युवक की जान बचाई. एसएसपी ने पुलिसकर्मी को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सिपाही के वीडियो की लोग काफी सराहना कर रहे हैं.
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद जिले में लाइनपार थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी प्रेम सिंह का अपने भाई अमर सिंह से विवाद हो गया था. जिससे नाराज होकर प्रेम सिंह ने आत्महत्या के लिये यमुना नदी में छलांग लगा दी. वो तो गनीमत रही की सिपाही उस वक्त वहां मौजूद था.
एक व्यक्ति परिजनों से नाराज होकर यमुना नदी में कूद गया।अभी जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है।
पास में ही थाना फरिहा,फिरोजाबाद के पुलिस जवान ड्यूटी पर थे। व्यक्ति को देख का०अनुज ने छलाँग लगा दी और करीब 500m तैरकर उसे बाहर खींच लाए।
अनुज के साहसिक कार्य हेतु SSP साहब ने ₹10k इनाम दिया है। pic.twitter.com/NtEowBrVfs— पुलिस छवि सुधार:-एक मुहिम (@policeimagerfms) October 5, 2022
दरअसल फरिहा थाने में तैनात कांस्टेबल अनुज कुमार की ड्यूटी पसीने वाले हनुमान मंदिर के निकट लगी थी. जैसे ही सिपाही ने युवक को नदी डूबते देखा तो बिना समय गंवाए यमुना में छलांग लगा दी. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला.
एसएसपी ने किया सम्मानित
सिपाही अनुज के साहसिक कार्य के लिए SSP ने उसे ₹10k इनाम देकर सम्मानित किया है. बता दें कि, मूलरूप से मेरठ के गांव दबथुआ निवासी अनुज कुमार वर्ष 2020 में पुलिस में भर्ती हुए थे. लोग सिपाही के इस हिम्मत की काफी दाद दे रहे हैं.
Also Read : अब इलेक्ट्रॉनिक वाहनों से पेट्रोलिंग करेगी नोएडा पुलिस, कमिश्नर ने योगी सरकार से की 60 गाड़ियों की डिमांड