महिला सुरक्षा के नाम पर कलंक लगातार हुए प्रयागराज जिले में तैनात एक सिपाही ने रेप पीड़िता की मां को ही परेशान कर रखा है। दरअसल, पीड़िता का आरोप है कि सिपाही उसे अश्लील वीडियो भेजता है। उसे धमकी देता है। इन सबसे परेशान होकर पीड़िता ने सीएम योगी से मामले की शिकायत की थी। अब जाकर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। अब भी पीड़िता को प्रलोभन और धमकी की कॉल्स आ रहीं हैं।
ये है मामला
हिंदुस्तान अखबार की खबर के मुताबिक, कुछ साल पहले उसकी नाबालिग बेटी से रेप हुआ था, जिसका न्यायालय में मुकदमा चल रहा था। मुकदमे की पैरवी के लिए वह अक्सर न्यायालय जाती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात उतरांव थाने के सिपाही (पैरोकार) से हुई। जब कभी वह न्यायालय नहीं पहुंच पाती तो फोन पर उससे मुकदमे के बारे में जानकारी ले लेती थी। धीरे-धीरे पैरोकार उस महिला का हमदर्द बन गया। वह अक्सर उस मुकदमे से संबंधित पूरी जानकारी न्यायालय से लेकर महिला को देता। इस बीच उसने महिला के व्हाट्सएप पर कुछ अश्लील तस्वीरें भेजीं। महिला ने अनदेखी की तो अश्लील वीडियो भेजने लगा।
सिपाही की इस हरकत से परेशान महिला ने फोन करके उसे ऐसा करने से मना किया। लेकिन छह व आठ जून की रात फिर एक साथ कई अश्लील वीडियो सिपाही ने भेजे। महिला की दो नाबालिग बेटियां उसी मोबाइल से ऑनलाइन क्लास करती हैं। जब उनकी नजर वीडियो पर पड़ी तो घबरा गईं। उन्होंने इस बारे में मां से पूछा।
थाने में नहीं हुई सुनवाई
जिसके बाद पीड़िता ने उतरांव थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री, डीजीपी, महिला आयोग, जनशिकायत प्रकोष्ठ, डीएम व एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। उतरांव पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर अपराध का मुकदमा दर्ज कर लिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )