बरेली: सिपाही ने BJP नेता को जड़ा थप्पड़ तो मच गया बवाल, भाजपाईयों ने थाने का घेराव कर दारोगा-कांस्टेबल से मंगवाई माफी

यूपी में आए दिन सत्ताधारी नेताओं और पुलिस के बीच लड़ाई की खबरे सामने आती रहती हैं. ताजा मामला बरेली जिले  है, जहां गुस्से में एक सिपाही ने बीजेपी नेता को चांटा जड़ दिया. इससे नाराज भाजपाइयों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर थाने का घेराव कर दिया. पीड़ित भाजपा नेता ने थाने के गेट पर आत्मदाह की कोशिश की. बढ़ते मामले को देखकर थाने के अफसरों ने सिपाही और दरोगा से माफी मंगवाकर मामला शांत कराया.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, बरेली जिले के शाही के मोहल्ला ठाकुरद्वारा में रहने वाले भाजपा के युवा मोर्चा के शाही मंडल उपाध्यक्ष केशव सिंह के ताऊ का बुधवार को निधन हो गया था. दोपहर बाद उनकी अंत्येष्टि की गई थी. शाम करीब आठ बजे वह मंडल मंत्री वैभव सिंह के साथ शवदाह की क्रिया पूर्ण होने की जानकारी के लिए श्मशान गए थे. वहां से लौटते समय गांधीनगर मोहल्ले में शाही थाने का एक दरोगा और सिपाही बाइक लिए खड़े मिले.

इस दौरान दरोगा उन्हें देख कहना लगा कि वह उनके बारे में उलटी सीधी बातें कहता है. इसी बात को लेकर उनमें नोकझोंक होने लगी. तभी सिपाही ने केशव सिंह के थप्पड़ जड़ दिया और दरोगा ने वैभव सिंह को बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद उन्हें थाने ले गए.

एसओ ने मगंवाई माफी

जिसके बाद कुछ ही देर में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव कर लिया. इसी बीच केशव सिंह ने आत्मदाह की कोशिश की. मामला बढ़ते देख शाही एसओ श्याम सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने सिपाही और दरोगा से माफी मंगवाकर मामला रफा दफा कराया. वहीं मामले में जांच का आश्वासन दिया

Also Read : गृह मंत्रालय ने बंद किए गए CAPF और पुलिस विभाग को दिए जाने वाले तीन पुरस्कार, जानें वजह…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )