UP: पूरा नहीं हुआ सिपाही के IPS बनने का सपना, अब गरीब बच्चों को पढ़ाकर बनाना चाहता है अफसर, पेड़ के नीच लगती है पाठशाला

आपने अक्सर यूपी पुलिस के जवानों को तरह-तरह से लोगों की मदद करते देखा होगा पर प्रदेश में कई ऐसे जवान है. जो अपने ड्यूटी के बाद गरीब और बेसहारा बच्चों की शिक्षा पर समय व्यतीत करते हैं. मामला गोंडा जिले का है, जहां यूपी पुलिस का एक सिपाही बच्चों के बीच में पुलिस सर के नाम से मशहूर है और अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद प्रतिदिन एक घंटे गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए निकालते हैं. वर्तमान समय में प्रतिदिन करीब 100 बच्चे पुलिस के इस सिपाही से पढ़ने आते हैं.

बच्चों के जरिए अपना सपना पूरा कर रहे सिपाही

जानकारी के मुताबिक, गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली में तैनात सिपाही मोहम्मद जाफर की इस पाठशाला में सुबह होते ही बच्चों का आना शुरू हो जाता है. विज्ञान वर्ग से स्नातक मोहम्मद जाफर बड़े ही लगन से इन बच्चों को पढ़ाते हैं. यदि किसी बच्चे से आप पूछें किससे पढ़ रहे हैं, तो सभी की जुबान पर सिर्फ एक बात होती है पुलिस सर बहुत अच्छा पढ़ाते हैं. मोहम्मद जाफर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चों को पढ़ाते हैं और नवोदय विद्यालय की तैयारी कराते हैं.

जब सिपाही से इसकी वजह पुछी गई तो उन्होनें बताया कि, सिविल सर्विसेज में जाने का उनका सपना अधूरा रह गया और अपनी परिस्थितियों के कारण उसमें नहीं सफलता नहीं मिली. जिससे IPS बनने का इनका सपना अधूरा रह गया. इसी के चलते अब वह चाहते हैं कि उनका पढ़ाया कोई बच्चा यदि सिविल सेवा में सफल हो गया तो उन्हें आत्म संतुष्टि मिलेगी.

चौकी के बगल में लगती है इनकी पाठशाला

बता दें कि सुबह-शाम प्रतिदिन पुलिस चौकी के बगल पेड़ के नीचे इनकी पाठशाला लगती है. जावेद इन दिनों बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच चर्चा में हैं. बच्चों के बीच में पुलिस सर के नाम से सिपाही जाफर मशहूर है और अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद प्रतिदिन एक घंटे गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए निकालते हैं

Also Read: बहराइच में महिला सिपाही ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे से लटकता मिला शव

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )