मुजफ्फरनगर : ‘दूध का इंतजाम करने गया था’, ड्यूटी से नदारद सिपाही का अजीबोगरीब स्‍पष्टीकरण

वेसे तो पुलिस विभाग के कर्मचारी हमेशा पूरी मेहनत के साथ के साथ ही अपना काम करते हैं. पर कई बार ऐसा होता कि ना चाहते हुए भी पुलिसकर्मी सुर्खियों में आ जाते हैं. मामला मुजफ्फरनगर का है. जहां एक पुलिसकर्मी ने ड्यूटी से गायब होने की वजह ऐसी बताई है जो कि चर्चा का विषय बन गई है. सिपाही द्वारा एसएचओ को दिये गए जबाव की एक कॉपी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. सिपाही ने अपने जबाव में लिखा है कि, वो दूध का बंदोबस्त करने के कारण वह गश्त ड्यूटी में शामिल नहीं हो सका. ये कॉपी वायरल होने के बाद कई तरह के सवाल भी सोशल मीडिया पर उठने लगे हैं.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के फुगाना थाना पर तैनात सिपाही आकाश वर्मा को प्रभारी निरीक्षक द्वारा गश्त ड्यूटी पर बुलाया गया था. गश्त ड्यूटी पर ना पहुंच पाने के कारण सिपाही आकाश वर्मा पर तस्करा गैर हाजिरी अंकित की गई. आकाश वर्मा से ड्यूटी पर उपस्थित ना होने का स्पष्टीकरण मांगा गया. जिसके बाद सिपाही ने कुछ ऐसा जबाव दिया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.

jagran

दरअसल सिपाही ने एसएचओ को जवाब दिया कि वह करौदा महाजन गांव में दूध लेने गया था, लेकिन उसे तमाम कोशिशों के बाद भी वहां दूध नहीं मिला. दूध की व्यवस्था करने के कारण गश्त पर आने में देर हो गई. सिपाही ऐसी गलती आगे ये कभी नहीं करेगा.

कराई जाएगी जांच

सिपाही का यह स्पष्टीकरण इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया. जब मामला बढ़ा तो फुगाना सीओ शरद चंद शर्मा ये बात की गई. उन्होने बताया कि लैटर का इंटरनेट मीडिया पर वायरल होना विभागीय लापरवाही है. विभाग का कागज कैसे वायरल हुआ इसकी जांच की जाएगी.

Also Read : UP: शिवपाल सिंह यादव के काफिले में शामिल पुलिस की जिप्सी को रोडवेज ने मारी टक्कर, दारोगा समेत 5 सुरक्षाकर्मी घायल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )