Home Police & Forces कन्नौज: मां थीं बीमार, 6 महीने से छुट्टी मांग रहा था सिपाही,...

कन्नौज: मां थीं बीमार, 6 महीने से छुट्टी मांग रहा था सिपाही, नहीं मिली तो तनाव में आकर खाया जहर

कोरोना वायरस की वजह से फैले इस संकट में यूपी पुलिस के जवान फील्ड पर ड्यूटी में लगे हैं। इसी वजह से आज कल उन्हें छुट्टी मिलने में भी दिक्कत हो रही है। इसी के चलते कन्नौज जिले में छुट्टी ना मिलने पर एक सिपाही ने जहरीला पदार्थ खा लिया। सिपाही को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत अब स्थिर है। खबर ये भी सामने आ रही है कि अपनी मां की तबियत खराब होने के चलते सिपाही बीते छह महीने से छुट्टी मांग रहा था


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, कन्नौज जिले में तैनात सिपाही पवन कुमार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। अपनी मां की तबियत खराब होने की वजह से पवन कुमार अपनी छुट्टी स्वीकृत करवाने के लिए शुक्रवार को एप्लीकेशन लेकर प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा के पास पहुंचे। उन्होंने छुट्टी देने से इन्कार कर दिया।


Also read: मैनपुरी: न मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सामूहिक नमाज पढ़ने को इकट्ठा हुए लोग, 12 गिरफ्तार


इसी वजह से पवन परेशान होगया और बैरक में जाकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। मौके से मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरन्त ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां सिपाही की हालत गंभीर है। सिपाही के साथ मौके पैर जिले के अफसर भी मौजूद हैं।


एसपी ने बताया ये

एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि उसने थाना प्रभारी से अवकाश मांगा था। कोरोना वायरस के चलते वर्तमान में वह वाट्सएप पर ही अवकाश स्वीकृत कर रहे हैं। उन्होंने उससे कहा था, मगर उसने अवकाश के लिए आवेदन किया ही नहीं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange