जौनपुर: लाइन हाजिर होने से परेशान सिपाही ने खाया जहर, हालत गंभीर

 

उत्तर प्रदेश में सिपाहियों द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मामला जौनपुर में तैनात एक सिपाही ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। जैसे ही सिपाही की हालत बिगड़ी वैसे ही साथी पुलिसकर्मियों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया।

लाइन हाजिर करने से था परेशान

जानकारी के मुताबिक, अयोध्या जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के माया बाजार निवासी 30 वर्षीय सिपाही उमेश यादव खेतासराय नगर में किराए पर कमरा ले रखा है। उमेश यादव कुछ दिनों की छुट्टी लेकर घर गया था। उसके बाद एक महीने बिना अवकाश के गायब रहने के बाद ड्यूटी पर लौटे तो गैरहाजिर कर लाइन हाजिर कर दिया गया।

इस विभागीय कार्रवाई से क्षुब्ध होकर उसने अपने कमरे में ही विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर जानकारी हुई तो साथी सिपाहियों ने उसे नगर के एक नर्सिंग होम में पहुंचाया। जहां ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया।

थाना प्रभारी ने दी सफाई

मामले के बारे में थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया कि उमेश यादव की हालत में अब सुधार हो रहा है। वहीं सीओ शाहगंज अंकित कुमार ने कहा कि तीन दिन भी बगैर अवकाश लिए गायब रहने पर संबंधित को लाइन में भेज दिया जाता है। उमेश यादव पर कार्रवाई नियम के तहत की गई है। इसलिए इससे क्षुब्ध होकर सिपाही ने ये कदम उठा लिया।

Also Read: हापुड़: असदुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को बताई हमला करने की वजह

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )