आगरा: 12 दिन पहले चोरी हुई बाइक चला रहा था सिपाही, युवक ने की शिकायत

यूपी के आगरा जिले में चोरी की हुए मोटर साइकिल एक सिपाही के पास मिलने से हड़कंप मच गया। दरअसल, फिरोजाबाद में युवक की बाइक बरहन रोड से चोरी हो गई थी। उसने जब इसकी रिपोर्ट दर्ज करानी चाही तो पुलिस ने उसकी नहीं सुनी। उसके बाद जब एक दिन वो डॉक्टर को दिखाने गया तो वहीं उसने अपनी बाइक को देखा। बाइक की नंबर प्लेट बदल गई थी साथ ही उस पर पुलिस लिखा हुया था। थाने में जाकर जब उसने इस बात की शिकायत की तो बाइक उस सौंप दी गई।


ये है मामला

दैनिक जागरण अखबार की खबर के मुताबिक, फीरोजाबाद के थाना पचोखरा के गांव हेमराजपुर निवासी छोटे खां पुत्र भूरे खां की बाइक 18 दिसंबर की रात को बरहन रोड से गायब हो गई थी। छोटे खां के मुताबिक उसने अगले दिन थाने पहुंचकर बाइक चोरी होने की तहरीर थाने पर दी। पुलिस ने उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया था। वह बुधवार को अपनी पत्नी को कस्बे के एक डॉक्टर को दिखाने आया था। इसी दौरान उसने वहां पर अपनी बाइक खड़ी देखी। उसकी नंबर प्लेट बदली हुई थी।


इसके अलावा बाइक पर आगे और पीछे पुलिस का निशान बना हुआ था। छोटे खां ने आसपास के लोगों से जानकारी की तो पता चला कि बाइक थाने में तैनात एक सिपाही चला रहा है। इस पर छोटे खां ने एत्मादपुर थाने पहुंच कर इंस्पेक्टर अनुज कुमार को जानकारी दी। इंस्पेक्टर ने सिपाही को बाइक समेत बुलाकर उससे पूछताछ की।


Also read: यूपी: 21 IPS अफसरों को मिला नए साल का तोहफा, जारी हुई प्रमोशन लिस्ट


पूछताछ के बाद लौटाई गई बाइक

पूछताछ में सिपाही ने बताया कि मंगलवार की रात 11 बजे आईओसी डिपो रोड पर लावारिस हालात में मिली थी। बाइक में पेट्रोल नहीं होने पर उसने रात में अपने घर पर खडी कर ली थी। उसे बुधवार सुबह थाने में दाखिल कराना था। पीड़ित ने बाइक की डिक्की खोली ताे उसमें गाड़ी के कागज भी मिल गए। हालांकि पूछताछ के बाद बाइक उसके मालिक को सौंप दी गई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )