पुलिसकर्मी 24 घंटे लोगों की सुरक्षा में जुटे रहते हैं। ऐसे में कई बार डीजीपी की तरफ से उनको पौष्टिक खाना देने की बात की गई है। पर, असल में ऐसा होता कुछ नहीं है। मामला फिरोजाबाद का है, जहां एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सिपाही फूट फूट के रोता दिखाई दे रहा है। खाने की थाली हाथ में लेकर शिकायत कर रहे सिपाही का कहना था कि कप्तान साहब इस थाली में दी जाने वाली रोटी खाकर दिखाएं तो पता चले कि 12 घंटे काम करने वाले ये सिपाही कैसा खाना खाने को मजबूर हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को फिरोजाबाद जिला मुख्यालय के बाहर हाईवे पर एक सिपाही मनोज कुमार हाथ में भोजन की थाली लेकर पहुंचा। सिपाही हाईवे के डिवाइडर पर बैठकर थाली से रोटी उठाकर उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगा। रोते हुए सिपाही कहता है, “इस रोटी को कुत्तों को डाल दीजिए, क्या ये खाना आपके बेटे-बेटी खा सकते हैं? मैं बस यही पूछना चाहता हूं। सुबह मैं बिना खाना खाए हूं मैं और हमारी बात सुनने वाला कोई नहीं है।”
फिरोजाबाद मुख्यालय में तैनात UP पुलिस के सिपाही ने
रो रोकर योगी सरकार में सिपाहियों की हालत बताई"सरकार हमसे 12-12 घंटे काम कराती है और बदले में ऐसा खाना देती है"
आदित्यनाथ जी देखिए इस वीडियो को शर्म कीजिए अपनी सरकार पर जो सिपाहियों के लिए अच्छा खाना तक नहीं दे पा रही है..! pic.twitter.com/GTm9F7AMRS
— AAP MINORITY WING UTTAR PRADESH (@aap_minority) August 10, 2022
इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया। सिपाही के पास जब मुख्यालय चौकी के उप निरीक्षक के साथ अन्य सिपाही पहुंचे तो उनके सामने भी रो-रोकर गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगा। सिपाही ने कहा कि वह घर से काफी दूर रहता है, उसे भूख लगी है लेकिन ऐसी रोटी कैसे खाए…।
बर्खास्तगी की मिल रही धमकी
सिपाही का ये भी आरोप है कि बुधवार को मेस में खाना लेने गया तो कतार लगी थी। मेस कमांडर ने नंबर से खाना लेने की बात कह दी। इसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा। उसने खाना तो ले लिया लेकिन खाने के बजाय बाहर पहुंच गया। मनोज कुमार ने कहा, “आरआई बोलते हैं कि जनता के बीच शिकायत लेकर जाओगे तो बर्खास्त करके छोड़ेंगे। एडीजी साहब को फोन किया तो किसी ने फोन नहीं उठाया।”
पुलिस ने जारी किया बयान
इस संबंध में पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक देवेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि पुलिस कार्यालय के सम्मन सेल में तैनात सिपाही मनोज कुमार का पत्नी से विवाद चल रहा है। इसके कारण वह परेशान रहता है। वहीं फिरोजाबाद पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मैस के खाने की गुणवत्ता से सम्बन्धित शिकायती ट्वीट प्रकरण में खाने की गुणवत्ता सम्बन्धी जांच सीओ सिटी कर रहे है। उल्लेखनीय है कि उक्त शिकायतकर्ता आरक्षी को आदतन अनुशासनहीनता, गैरहाजिरी व लापरवाही से सम्बन्धित 15 दण्ड विगत वर्षो में दिये गये है।
मैस के खाने की गुणवत्ता से सम्बन्धित शिकायती ट्वीट प्रकरण में खाने की गुणवत्ता सम्बन्धी जांच सीओ सिटी कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि उक्त शिकायतकर्ता आरक्षी को आदतन अनुशासनहीनता, गैरहाजिरी व लापरवाही से सम्बन्धित 15 दण्ड विगत वर्षो में दिये गये है । @Uppolice @dgpup @adgzoneagra
— Firozabad Police (@firozabadpolice) August 10, 2022
Also read : स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था गाड़ी पर लगा विधायक का स्टीकर, ‘गालीबाज’ श्रीकांत त्यागी का बड़ा खुलासा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )