आज कल सोशल मीडिया पर सब कुछ बहुत ही जल्दी वायरल होता है. मामला पीलीभीत जिले का है, जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी एक युवक को जमकर पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आते ही लोगों ने महकमे पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. दूसरी तरफ ज़िला पुलिस के कप्तान का कहना है कि किसी निर्दोष का उत्पीड़न नहीं किया गया है, जिस शख्स को पुलिसकर्मी ने पीटा है, वह आरोपी है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, ये मामला पीलीभीत ज़िले के बिलसंडा थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. आरोपियों को बिलसंडा पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में पेश करने जा रही थी. इसी बीच रास्ते में पड़ने वाले बरखेड़ा क्षेत्र में अचानक आबिद नाम के आरोपी ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की और तालाब में छिप गया. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी को फिर से धर दबोचा.
पीलीभीत: कोर्ट में पेशी के दौरान ले जाते हुए, आरोपी टेंपो से कूद गया था .!!
फिर सिपाहियो ने जमकर लाठियां भांजी.!!
लेकिन इस तरह मारना किस हद तक ठीक है .!!#crime #pilibhit@Uppolice pic.twitter.com/LEvDsbNs6Y
— Gaurav Kushwaha (@Gauravlivee) November 15, 2022
इस पूरे मामले के बाद एक सिपाही को इतना गुस्सा आया कि उसने वहां पड़े गन्ने से ही आरोपी की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. जैसे तैसे वहां मौजूद लोगों और साथी पुलिसकर्मियों ने कांस्टेबल को शांत कराया. पूरे मामले का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद लोगों ने सिपाही की कार्यशैली पर सवाल उठाना शुरू कर दिया.
एसपी ने दी जानकारी
मामले में जिले के एसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कच्ची शराब बनाने के आरोपी को कोर्ट में हाज़िर करने के लिए ले जाया जा रहा था. इतने में ही आरोपी ने पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर फिर कस्टडी में लिया गया. इस मामले की एफआईआर भी लिखी गई. पुलिस द्वारा किसी भी निर्दोष को प्रताड़ित नहीं किया गया. फिर भी पूरे मामले की जांच सीओ बीसलपुर को सौंपी गई है.
थाना बिलसंडा क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार अभियुक्त को रिमांड हेतु मा0 न्यायालय,पीलीभीत के समक्ष पेश करने हेतु ले जाते समय अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर गाड़ी से कूदकर पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का प्रयास करने की घटना के सम्बन्ध में SP @pilibhitpolice की वाइट। https://t.co/o4xWx2MBOC pic.twitter.com/s2fXw7yDkd
— Pilibhit Police (@pilibhitpolice) November 15, 2022
Also read: UP में अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी कैदियों की पेशी, CM योगी ने जारी किया आदेश
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

















































