फर्रुखाबाद : ‘मेरे पति की हत्या हुई है’, सिपाही के आत्महत्या स्थल पर फटी हुई वर्दी देख पत्नी ने लगाया आरोप

बुधवार को फर्रुखाबाद जिले में एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में अब गंभीर मोड़ आ गया है. दरअसल सिपाही की पत्नी ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है. हालांकि पोस्टमार्टम में दम घुटने से सिपाही की मौत की पुष्टि हुई है. फिलहाल एएसपी ने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये है मामला

अमर उजाला अखबार के मुताबिक, यूपी के इटावा की फ्रेंडस कॉलोनी निवासी सिपाही सौरभ यादव 2005 में पुलिस में भर्ती हुआ था. वह फतेहगढ़ के मोहल्ला नवदिया में सत्यप्रकाश शुक्ला के मकान में किराए पर रहता था. उसकी इन दिनों फतेहगढ़ पुलिस में तैनाती थी. सुबह ही सिपाही एसपी आवास से ड्यूटी कर लौटा था. सिपाही के ड्यूटी से लौटने के कुछ समय बाद मकान मालिक के बच्चों ने उन्हें कमरे में लटकता देखा. सूचना पर पुलिस बल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक ने पहुँच कर जांच पड़ताल की.

खबर मिलने के करीब तीन घंटे बाद पिता अभिलाख, भाई गौरव, दीपक, पत्नी रश्मि उर्फ प्रीती पहुंचीं. उसके बाद शव को फंदे से उतारा गया. रश्मि ने पति की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया. पोस्टमार्टम में सिपाही की मौत फांसी लगने से दम घुटने से हुई है. कलाई में हल्की चोट का निशान मिला है. एएसपी ने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

सिपाही की वर्दी फटी पड़ी मिली

सुत्रों की मानें तो कमरे में सिपाही की वर्दी मौके पर फटी पड़ी मिली है. उसका मोबाइल फर्श पर टूटा पड़ा था. पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में ले लिया है. मोबाइल से सिपाही की आखिरी बार किससे क्या बात हुई. इसको जानने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल जांच शुरु कर दी गयी है.

ALSO READ : फर्रुखाबाद : SP आवास से लौटे सिपाही ने की आत्महत्या, महकमे में हड़कंप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )