जहां एक तरफ प्रशासन बार बार ये कह रहा है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगाएं लेकिन फ्रंट लाइन के ही कुछ कर्मचारी इसमें लापरवाही कर रहे हैं। मामला बरेली जिले का है, जहां एक सिपाही बिना मास्क कर घूम रहा था। ऐसे में अब एक व्यक्ति ने उससे ऐसा करने का कारण पूछा तो सिपाही भड़क गया। सिपाही ने इस दौरान व्यक्ति का फोन छीन लिया। वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही का चालान करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, बरेली जिले के शीशगढ़ के एक गांव में शिकायत पर मौके पर पहुंचे पीआरवी में तैनात एक सिपाही का ग्रामीणों ने बिना मास्क का वीडियो बना लिया। वीडियो बनने से गुस्साए सिपाही ने युवक का मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इस दौरान वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ तो एसएसपी ने मामले की जांच के बाद तैनात सिपाही सुशील कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही सिपाही का 1000 रुपए का चालान भी काटा गया है।
एसएसपी ने बताया ये
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि वीडियो बनाने वाले युवक ने सिपाही को बिना मास्क देख वीडियो बनाया। उसके बाद सिपाही से मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा। नाराज सियाही सुशील ने मोबाइल झपटने का प्रयास किया। सिपाही द्वारा किया गया यह आचरण पुलिस विभाग कि गरिमा के अनुरूप नहीं था। इस दौरान उसने आने उत्तरदायित्व के प्रति भी लापरवाही बरती। जिसके चलते सिपाही का चालान काटा गया है।
Also Read: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात 335 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, एक उप निरीक्षक सहित 3 की मौत
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )