Home Social संविधान में है व्यवस्था, हिंदी में ही किए जाएं सरकारी काम: हाईकोर्ट

संविधान में है व्यवस्था, हिंदी में ही किए जाएं सरकारी काम: हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदी में आदेश देकर हिंदी भाषा को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड 2020 व भविष्य की परीक्षाओं के अंकपत्र में अंग्रेजी के साथ हिंदी देवनागरी भाषा में नाम लिखें. कोर्ट ने यह भी कहा है कि इसके लिए जरूरी होने पर नियमों में संशोधन किया जाए.


Also Read: मोदी सरकार ने BSNL कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, शुक्रवार तक मिल जाएगी सैलरी


अभ्यर्थियों को नहीं करना पड़ेगा खर्च

कोर्ट ने यह आदेश अंग्रेजी के नामों की स्पेलिंग दो तरीके से लिखी होने के कारण दिया है. ज्ञात हो कि यूपी बोर्ड के अंक व प्रमाणपत्रों में नाम की स्पेलिंग दुरुस्त करने के हजारों प्रकरण हर वर्ष सामने आते हैं, इसके लिए अभ्यर्थियों को धन, समय खर्च करना पड़ता है. कोर्ट ने याची के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकपत्रों के नाम की स्पेलिंग दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय परिक्षेत्र के मनीष द्विवेदी की याचिका पर दिया है.


Also Read: UP के 18 लाख कर्मचारियों को होली का गिफ्ट, DA बढ़ाने के प्रस्ताव को योगी सरकार ने दी मंजूरी, नकद भुगतान के निर्देश


सरकारी कामकाज में हो देवनागरी हिंदी की व्यवस्था

याचिका पर राज्य सरकार के अधिवक्ता राहुल मालवीय ने सरकार का पक्ष रखा. हिंदी भाषा में सुनाए गए फैसले में कहा कि भारतीय संविधान में राजभाषा देवनागरी हिंदी में सरकारी कामकाज करने की व्यवस्था दी गई है. हिंदी को पूर्ण रूप से स्थापित होने तक 15 वर्षों तक अंग्रेजी भाषा में कामकाज की छूट दी गई थी, जिसे आज तक जारी रखा गया है. हिंदी को बढ़ावा देने के लिए राजभाषा नीति के तहत हिंदी में सरकारी काम करने पर भी बल दिया है. याची के नाम की स्पेलिंग में अंतर होने पर सुधार की मांग की गई थी. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.


Also Read: पीएम मोदी और अमित शाह के साथ कई मंत्रियों ने ट्विटर हैंडल पर अपने नाम के आगे लगाया ‘चौकीदार’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


Secured By miniOrange