‘पहाड़न है, कितना देती है…?’ महिलाओं पर अश्लील कमेंट से बढ़ीं YouTuber भुवन बाम की मुश्किलें, NCW ने दिए कार्रवाई के आदेश

मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम अपनी नई वीडियो की वजह से अब मुश्किल में पड़ते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, भुवन बाम ना हाल ही में अपनी एक नई वीडियो शेयर की थी, जिसमें उन्होने पहाड़न महिलाओं पर भद्दी और बेबद ही अश्लील टिप्पणी की. भुवन का ये तरीका लोगों को रास नहीं आया और यू्जर्स ने उनकी क्लास लगाना शुरू कर दिया. मामले में सबसे पहले पहाड़ी पांडा चैनल के आशीष नौटियाल ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने इसका संज्ञान लिया. महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्मर को लेटर लिखकर कार्रवाई के लिए कहा. इतना ही महिला आयोग ने भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय को भी भुवन के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा है. हालांकि मामला बढ़ने के बाद अब भुवन ने माफी मांग ली है.

वीडियो का टाइटल था ‘ऑटोमैटिक गाड़ी’.

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में फेमस यूट्यूबर भुवन बाम ने अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था. जिसमें उन्होंने पहाड़ी लड़कियों पर अपमानजनक कमेंट किए थे. वीडियो का टाइटल था ‘ऑटोमैटिक गाड़ी’. वीडियो में भुवन बाम को पिता के कैरेक्टर में गाड़ी के नाम पर डबल मीनिंग बातें करते सुना जा सकता है. सबसे पहले वो कहते हैं- “दो लाख का बजट है मेरा. कोई मॉडल बढ़िया बताइए.” इसके बाद सामने से सवाल -जवाब होते हैं और पहाड़न शब्द आता है और फिर वीडियो में ‘कितना देती है’… ‘पीछे से भी ले सकते हैं’ … ‘जिगोलो’ जैसे शब्द यूज करते सुना जा सकता है.

वीडियो सामने आने के बाद पहाड़ी पांडा चैनल के आशीष नौटियाल ने इस क्लिप को साझा करते हुए महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा से सवाल किया कि क्या वो इस तरह महिला विरोधी टिप्पणी करने वाले भुवन बाम के ख़िलाफ़ कार्रवाई के निर्देश दे सकती हैं. उनकी माँग है कि ऐसे लोगों को युवाओं तक पहुँचने से रोका जाए और संभव हो तो चैनल भी डिलीट हो.

NCW ने लिया संज्ञान

मामले को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, ‘हमने इस मामले को संज्ञान में लिया है. आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को FIR दर्ज करने और मामले में सख्त कार्रवाई करने के लिए लेटर भी लिखा है. इसके साथ ही महिलाओं की गरिमा के उल्लंघन के लिए यूट्यूब चैनल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के सचिव को भी लेटर लिखा है.

लोगों ने लगाई फटकार

मामले में बॉलीवुड लेखिका अद्वैता काला ने इस संबंध में आपत्ति दर्ज कराते हुए रेखा शर्मा को टैग किया है. उन्होंने इस तरह की कॉमेडी को घटिया और नारीविरोधी बताया है. उन्होंने वीडियो में इस्तेमाल शब्दों को लिखते हुए कहा- “कितना देती है- कहाँ से लेती है जैसे शब्द पहाड़ी या अन्य महिलाओं के लिए अस्वीकार्य हैं और रेप कल्चर को बढ़ावा देते हैं.”  उनके अलावा तमाम अन्य यूजर्स भी इस तरह कॉमेडी के नाम पर पहाड़ी महिलाओं को निशाना बनाए जाने से नाराज हैं.

Also Read : ‘द कपिल शर्मा शो’ में प्रमोशन के बिना भी फिल्में चल सकती हैं, The Kashmir Files को ही देखिए: जॉन अब्राहम 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )