India’s Got Latent में रणवीर इलाहाबादिया के सवाल पर बवाल, ‘मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर’ से कार्रवाई की मांग

कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India’s Got Latent) अक्सर चर्चा में रहता है और कई बार विवादों में भी घिर चुका है। हाल ही में आए नए एपिसोड में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा और रणवीर इलाहाबादिया जैसे डिजिटल स्टार्स नजर आए। लेकिन इस एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) द्वारा पूछे गए एक सवाल ने सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। यही नहीं, कुछ यूजर्स ने तो ‘मिनिस्टरी ऑफ कल्चर’ से इन तीनों पर कार्रवाई करने की मांग कर डाली।

रणवीर इलाहाबादिया के सवाल पर भड़के लोग

शो के दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से सवाल किया, ‘ क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी हर दिन अंतरंग होते हुए देखना चाहेंगे या फिर इसे रोकने के लिए एक बार इसमें शामिल होना चाहेंगे?’ रणवीर के इस सवाल को सुनकर शो के होस्ट समय रैना भी हैरान रह गए और उन्होंने कहा, ‘ये सारे इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं। ये क्या सवाल है!’

इस क्लिप के वायरल होते ही रणवीर इलाहाबादिया की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। कई यूट्यूब क्रिएटर्स ने उनके खिलाफ वीडियो बनाए हैं। वहीं एक्स पर भी यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

नीलेश मिश्रा ने जताई नाराजगी

उधर, मशहूर लेखक और स्टोरीटेलर नीलेश मिश्रा ने इस शो की एक क्लिप साझा करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, ‘हमारे देश की क्रिएटिव इकॉनमी को आकार देने वाले इन भ्रष्ट क्रिएटर्स से मिलिए। मुझे यकीन है कि इनमें से हर एक के लाखों फॉलोवर्स हैं। इस कंटेंट को सिर्फ वयस्कों के लिए भी डिज़ाइन नहीं किया गया है – अगर एल्गोरिदम चाहे, तो कोई बच्चा भी इसे आसानी से देख सकता है। आप जैसे व्यूअर्स ने ऐसे लोगों को नॉर्मल बना दिया है। भारत में शालीनता को कोई महत्व नहीं दिया जाता। ये क्रिएटर्स व्यूअर्स की पहुंच और कमाई के लिए लगातार नीचे गिरते जा रहे हैं। ये लोग ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ के नाम पर कुछ भी कह सकते हैं और बच निकलते हैं।’

Also Read: तिरुपति लड्डू घी घोटाले में SIT की बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार

कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया?

रणवीर इलाहाबादिया एक मशहूर यूट्यूबर, पॉडकास्टर और बिज़नेसमैन हैं। उन्हें ‘बीयरबाइसेप्स’ नामक यूट्यूब चैनल के लिए जाना जाता है, जहां वे नेतृत्व, मोटिवेशन और उद्यमशीलता से जुड़े पॉडकास्ट बनाते हैं। पिछले साल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 क्रिएटर्स को ‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया था, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया भी शामिल थे।

सोशल मीडिया पर उठ रही है कार्रवाई की मांग

इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स रणवीर और शो के निर्माताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अब तक रणवीर इलाहाबादिया या शो की टीम की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.