प्रवर्तन निदेशालय (ED) जल्द ही छांगुर बाबा (Changur Baba)की 100 करोड़ से अधिक की संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इसमें बड़ी संख्या में बेनामी संपत्तियां शामिल हैं, जिनमें कई सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की बात भी सामने आई है। बाबा की सहयोगी नीतू और नवीन के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई संपत्तियां खरीदी गई हैं। गुरुवार रात ईडी की टीम 13 घंटे की लंबी कार्रवाई के बाद उतरौला से लौटी। जहां-जहां छापेमारी की गई, वहां नोटिस चस्पा कर कब्जे में ली गई वस्तुओं की जानकारी सार्वजनिक की गई। बलरामपुर जिला प्रशासन को भी इसकी एक प्रतिलिपि सौंपी गई है।
जप्त दस्तावेजों में विदेशी फंडिंग और धर्मांतरण से जुड़े सुराग
ईडी द्वारा जब्त दस्तावेजों की सूची में कुल 25 बिंदुओं को शामिल किया गया है, जिनमें कुछ बेहद अहम जानकारी सामने आई है। इनमें नीतू रोहरा, नवीन रोहरा और नवीन घनश्याम रोहरा उर्फ जमालुद्दीन द्वारा इस्लाम धर्म स्वीकारने के शपथ पत्र और घोषणाएं शामिल हैं। इसके अलावा 106 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी फंडिंग से संबंधित दस्तावेज, यूएई स्थित रैक इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, हबीब बैंक एजी जुरिच और भारतीय स्टेट बैंक समेत कई बैंकों में हुए लेन-देन का ब्यौरा भी मिला है। ईडी को कुछ विदेशी मुद्रा भी बरामद हुई है।
Also Read- UP के बलरामपुर से मुंबई तक…छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर ED की छापेमारी, पूछताछ तेज
ईडी जांच
जांच के दौरान ईडी को मुंबई स्थित रनवाल ग्रीन्स प्रोजेक्ट से जुड़े ड्राफ्ट सेल डीड, पावर ऑफ अटॉर्नी और उतरौला स्थित एक बुटीक शोरूम के स्वामित्व हस्तांतरण से संबंधित दस्तावेज भी प्राप्त हुए। इस शोरूम को नीतू रोहरा द्वारा छांगुर बाबा के नाम स्थानांतरित किया गया था, जिसकी पुष्टि एक शपथ पत्र से होती है। इसके अतिरिक्त, कंपनी रजिस्ट्रेशन, बैंक स्टेटमेंट, जमीन खरीद-बिक्री के दस्तावेज और विदेशी निवेश की रसीदें भी बरामद की गई हैं।
ईडी की सख्त निगरानी
इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व पीएमएलए के सहायक निदेशक सुधांशु सिंह ने किया। उनके साथ प्रवर्तन अधिकारी तरुण कुमार यादव, यूडीसी शंभू कुमार और सीआरपीएफ की 91 बटालियन लखनऊ से आए जवानों की टीम शामिल रही। ईडी की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि छांगुर बाबा और उनके सहयोगियों की संपत्तियों की जांच और कानूनी प्रक्रिया अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। जल्द ही इन पर कानूनी शिकंजा और मजबूत होने की संभावना है।