UP में बढ़ते कोरोना मामलों पर योगी सरकार अलर्ट, लखनऊ, नोएडा समेत इन 4 शहरों में मास्क लगाना हुआ अनिवार्य

 

यूपी में एक बार फिर से कोरोना वायरस पैर पसार रहा है। संक्रमण फिर से यूपी के 57 जिलों तक पहुंच गया है। रविवार शाम आई रिपोर्ट में 18 जिले ऐसे हैं जहां फिलहाल संक्रमण से सुरक्षित हैं। जिसके चलते सीएम योगी लगातार प्रशासन को सख्ती बरतने के निर्देश दे रहे हैं। इसी क्रम में अब मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाए। इसके साथ ही रविवार को आयोजित बैठक में सीएम साथ अधिक संक्रमण वाले जिलों में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया जाये। उन्होंने नोएडा, गाजियाबाद, आगरा और लखनऊ में फेस मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी बनाने को कहा है।

प्रदेश में कुल एक्टिव मामले हैं 1587

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम 9 के साथ मीटिंग बुलाई थी। जिसमे अफसरों ने बताया कि पिछले दो हफ्तों से एनसीआर के जिले नोएडा और गाजियाबाद में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 269 नए केस की पुष्टि हुई है। जिसमें सर्वाधिक मामले गौतमबुद्ध नगर में सामने आए। गौतमबुद्ध नगर में 117, गाजियाबाद में 55, लखनऊ में 26 और आगरा में 15 नए केसों की पुष्टि हुई। प्रदेश में कोरोना के कुल 1587 एक्टिव मामले हैं।

तेजी से की जाए टेस्टिंग और टीकाकरण

जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में केस अधिक मिल रहे हैं वहां सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाने को अनिवार्य करें। प्रदेश में कम से कम डेढ़ लाख कोविड टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं। पॉजिटिव पाए जा रहे लोगों का सैम्पल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग का काम लगातार किया जाए। मुख्यमंत्री ने गांवों और शहरी क्षेत्रों में तेजी से टेस्टिंग और टीकाकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही चौथी लहर की आशंका को देखते हुए लोगों जागरूक करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम को प्रभावी ढंग से एक्टिव करने के निर्देश भी दिए हैं।

Also read: UP की नौकरशाही में बड़ा बदलाव, प्रदेश भर में 16 IAS अफसरों का तबादला

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )