Coronavirus: फिर डाने लगी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 40 प्रतिशत बढ़ गए नए केस

कोरोना (Corona Cases in India) के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की फिर से चिंता बढ़ा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 5233 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि, एक दिन पहले 3741 मामले दर्ज किए गए थे. यानी कोरोना के मरीजों में एक दिन में करीब 40 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है, एक दिन में इतने मरीज कई महीनों बाद दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है. अब देश में 28857 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं.

24 घंटे में 5233 लोग हुए संक्रमित, 7 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के 5233 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 7 मरीजों की मौत हो गई.

कोरोना के नए मामलों में 40 फीसदी उछाल
देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों (Coronavirus New Cases) में इजाफा देखने को मिल रहा है और पिछले 24 घंटे में नए केस में करीब 40 फीसदी का उछाल आया है.

मंगलवार को आए थे कोरोना के 3714 नए मामले
इससे पहले मंगलवार (7 जून) को जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3714 मामले सामने आए थे. देश में रविवार (5 जून) को 4,270 कोविड मामले दर्ज किए गए थे और सोमवार (6 जून) को यह संख्या बढ़कर 4,518 हो गई.

जून में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार 
कोरोना के आंकड़ों को देखें तो इस महीने की शुरुआत से ही कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. एक जून से सात जून तक हर दिन चार हजार के आसपास मामले दर्ज किए गए. जबकि, सप्ताह समाप्त होते ही 5000 से ज्यादा मामले सामने आए. आंकड़ों को देखें तो एक जून को 2745, दो जून को 3712, तीन जून को 4041, चार जून को 3962, पांच जून को 4270, छह जून को 4518 और सात जून को 3741 मामले सामने आए. वहीं आज 5233 मामले दर्ज किए गए.

Also Read: WHO ने कहा- Gay Sex से फैला Monkeypox, बताए ‘मंकीपॉक्स’ के 6 गंभीर लक्षण और बचाव

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )