Corona In India : 24 घंटे में सामने आए 20 हजार से ज्यादा मामले, एक्टिव केस की संख्या डेढ़ लाख के करीब

 

एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 20,408 नए मामले सामने आए हैं और 54 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 1,43,384 हैं। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 5.05% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.92% है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,39,79,730 हो गई है। जबकि मौत के आंकड़े 5,26,258 पर पहुंच गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कोरोना के कुल 87.48 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 4,04,399 टेस्ट किए गए। भारत का एक्टिव केसलोड वर्तमान में 1,43,384 है। सक्रिय मामले अभी 0.33% हैं। जबकि रिकवरी रेट अभी 98.48% है। पिछले 24 घंटों में 20,958 कोरोना मरीजों के ठीक होने से कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,33,30,442 हो गई है।

लगातार लगाई जा रही वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 203.94 करोड़ टीके की कुल खुराक (93.25 करोड़ दूसरी खुराक और 8.74 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 33,87,173 खुराकें दी गईं हैं। इसके साथ ही लगातार लोगों को बूस्टर डोज लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )