यूपी में एक बार फिर से कोरोना वायरस के आंकड़े फिर से डराने लगे हैं. जिसके चलते सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं. ताजा आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 361 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल एक्टिव केसेज की संख्या 1742 हो गई है. राज्य में 25 दिन के अंदर पॉजिटिव केस 2500% तक बढ़ गए हैं. हालांकि प्रदेश भर में कोरोना टेस्टिंग में काफी तेजी की जा रही है. साथ ही राज्य में अब तक कुल 31 करोड़ 64 लाख 57 हजार 314 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में 15 करोड़ 30 लाख 12 हजार 516 को पहली डोज और 13 करोड़ 13 लाख 23 हजार 510 को दोनों डोज लग चुकी है.
जाने कहां आए कितने मामले ?
जानकारी के मुताबिक, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 92,047 सैम्पल की जांच की गयी. जिसके चलते कोरोना संक्रमण के 361 नये मामले आये हैं. जिसमें गौतमबुद्धनगर में 167, गाजियाबाद में 107 और लखनऊ में 15 संक्रमित पाए गए हैं, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में ही एक्टिव केस की संख्या करीब 1100 है, वहीं प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 1742 हो गई है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बीते 25 दिनों में प्रदेश भर में करीब 9 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकारी आंकड़ों की मानें तो मेरठ के एक बुजुर्ग के अलावा चंदौली और अमरोहा में भी एक-एक मौत हुई है. वहीं 25 अप्रैल की रिपोर्ट में बाराबंकी में दो मौतों का जिक्र था. 11 अप्रैल से लेकर 4 मई के बीच 8 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है.
तेजी से हो रहा टीकाकरण
बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी ने अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में निरीक्षण करने के निर्देश दिए है. उन्होंने प्रदेश भर में अभियान चलाकर इस कार्य को पूरा करने की बात कही. वही बच्चों के टीकाकरण और वयस्कों के बूस्टर डोज लगाए जाने को और तेज किए जाने के निर्देश सीएम ने अफसरों को दिए. विगत 24 घण्टों में 255 लोग तथा अब तक कुल 20,50,443 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में 04 मई, 2022 को एक दिन में 4,16,929 वैक्सीन की डोज दी गयी है.
प्रदेश में 4 मई तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,30,12,516 तथा दूसरी डोज 13,13,23,510 दी गयी. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,33,84,375 तथा दूसरी डोज 95,25,047 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 55,58,749 तथा दूसरी डोज 5,19,921 दी गयी. 28,35,886 प्रीकॉशन डोज दी गयी है.
प्रदेश में बीते 10 दिनों का टेस्टिंग काउंट
तारीख | टेस्टिंग काउंट |
4 मई | 92 हजार 47 |
3 मई | 90 हजार 117 |
2 मई | 92 हजार 726 |
1 मई | 96 हजार 242 |
30 अप्रैल | 1 लाख 20 हजार 467 |
29 अप्रैल | 1 लाख 28 हजार 27 |
28 अप्रैल | 1 लाख 26 हजार 523 |
27 अप्रैल | 1 लाख 15 हजार 352 |
26 अप्रैल | 1 लाख 34 हजार 893 |
25 अप्रैल | 91 हजार 673 |
24 अप्रैल | 94 हजार 324 |