लखनऊ में कोरोना वायरस की आंच यूपी पुलिस की सिग्नेचर बिल्डिंग तक जा पहुंची है। दरअसल, एडीजी रेलवे (ADG Railway) के स्टॉफ अफसर का ड्राइवर सोमवार को कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय में स्थित जीआरपी मुख्यालय को दो दिन के लिये बंद कर दिया गया है। साथ ही यहां के कर्मचारियों को सात दिन बाद यानी अगले सोमवार को आने के लिये कहा गया है।
मच गया हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, एडीजी रेलवे संजय सिंघल ने बताया कि उनके स्टॉफ अफसर गुरुवार को छुट्टी से लौटे थे। उनके साथ ही उनका ड्राईवर भी छुट्टी से लौटा था। उनका ड्राईवर चारबाग स्थित जीआरपी पुलिस लाइन में रहता है, जहां कुछ सिपाहियों में कोरोना संक्रमण के मामले मिले थे। जिसके चलते उसका भी चेकअप हुआ था और रिपोर्ट पॉजिटिव अाई।
Also read: वाराणसी: SSP ऑफिस तक पहुंचा कोरोना, सिपाही में वायरस की पुष्टि के बाद दफ़्तर सील
एडीजी रेलवे संजय सिंघल के स्टाफ अफसर रफीक अहमद और उनके सहयोगी कर्मचारियों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। जबकि ड्राइवर को इलाज के लिये भर्ती करा दिया गया है। हालांकि विभाग के एक अफसर ने कहा कि कोरोना से संक्रमित ड्राइवर पिछले चार दिनों से कार्यालय नहीं आ रहा था, लेकिन एहतियात के तौर पर कार्यालय बंद किया जा रहा है।
अब तक जीआरपी के इतने सिपाही संक्रमित
बता दें कि जीआरपी पुलिस स्टेशन चारबाग में तैनात 27 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। जिसके बाद 65 सिपाहियों को एक डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन में रखा गया है। सिपाहियों के चारबाग में रहने की जगह जीआरपी पुलिस लाइन को खाली करवा लिया गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )